मौसम अलर्ट : जनपद में भारी बारिश व बर्फबारी की संभावना

Team PahadRaftar

चमोली : मौसम को देखते हुए राज्य आपातकालीन केन्द्र देहरादून से एडवाइजरी जारी की गयी है। मौसम विभाग द्वारा 31 जनवरी के अपराह्न से 01 फरवरी तक जनपद में कहीं कहीं भारी बर्फबारी और शीत दिवस की संभावना व्यक्त की गयी। एडवाइजरी में आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के नामित अधिकारी एवं विभागीय अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने, किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान करने को कहा गया है। साथ ही किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की स्थिति में संबंधित विभाग को तत्काल सड़क खुलवानें और इस अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। असामान्य मौसम, भारी बर्फबारी की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों को आवागमन की अनुमति ना देने और समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Next Post

ऊखीमठ : राजकुमार नौटियाल को सेवानिवृत्त होने दी भावभीनी विदाई

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  बदरी – केदार मन्दिर समिति में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पद पर तैनात राजकुमार नौटियाल के सेवानिवृत्त होने पर मन्दिर समिति के पदाधिकारियों, अधिकारियों, प्रधान पुजारियों, वेदपाठियों व कर्मचारियों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई, वहीं सेवानिवृत्त के बाद मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल के अपने गांव […]

You May Like