संजय कुंवर
जोशीमठ : मौसम विभाग द्वारा पहाड़ों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी करने के बाद शीतकालीन पर्यटन नगरी औली और जोशीमठ क्षेत्र के दर्शनीय स्थलों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने लगी है। क्षेत्र के आसमान में सुबह से ही बादलों ने डेरा जमाया हुआ है और पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है। वहीं औली गोरसों में बर्फ नहीं मिलने पर अब बर्फ की तलाश में पर्यटक नीति घाटी में देश के अंतिम सरहदी पर्यटन गांव नीति सहित छोटे अमरनाथ के नाम से प्रसिद्ध टिंबरसैंण महादेव में शिव गुफा में बर्फानी बाबा के दर्शन करने पहुंच रहे है। साथ ही पंचम केदार कल्पनाथ सहित पंच बदरी में एक भविष्य बदरी धाम में भी बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं।