मौसम अलर्ट : चमोली में 10 अगस्त को विद्यालयों में अवकाश घोषित

Team PahadRaftar

चमोली : मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 10.08.2023 को उत्तराखंड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में भी कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। इसके दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने जनपद में संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12) और आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 10.08.2023 को अवकाश घोषित किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला बाल विकास अधिकारी को समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जारी किए है।

Next Post

स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास से मनाने के लिए तैयारियां शुरू

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य […]

You May Like