उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा के मुख्य पड़ाव पर ही रोक दिया गया है। जिससे यात्रा के मुख्य पड़ाव पर तीर्थ यात्रियों का जमघट लगा हुआ है। रविवार को मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड के चारों धाम में आने वाले सभी यात्रियों को यात्रा के मुख्य पड़ाव पर रोक दिया गया है।
चमोली जिले में मौसम के अलर्ट को देखते हुए सभी मुख्य यात्रा पड़ावों गोचर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी जोशीमठ में यात्रियों को एहतियातन को देखते हुए रोक दिया गया है। जिससे चारधाम यात्रा पड़ावों पर तीर्थयात्रियों का जमघट लगा हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया की एहतियातन को देखते हुए तीर्थ यात्रियों को मुख्य पड़ाव पर ही रोक दिया गया है।