मौसम अलर्ट : चारधाम तीर्थयात्रियों को एहतियातन मुख्य पड़ावों पर रोका गया – संजय कुंवर चमोली

Team PahadRaftar

उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा के मुख्य पड़ाव पर ही रोक दिया गया है। जिससे यात्रा के मुख्य पड़ाव पर तीर्थ यात्रियों का जमघट लगा हुआ है। रविवार को मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड के चारों धाम में आने वाले सभी यात्रियों को यात्रा के मुख्य पड़ाव पर रोक दिया गया है।

चमोली जिले में मौसम के अलर्ट को देखते हुए सभी मुख्य यात्रा पड़ावों गोचर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी जोशीमठ में यात्रियों को एहतियातन को देखते हुए रोक दिया गया है। जिससे चारधाम यात्रा पड़ावों पर तीर्थयात्रियों का जमघट लगा हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया की एहतियातन को देखते हुए तीर्थ यात्रियों को मुख्य पड़ाव पर ही रोक दिया गया है।

Next Post

बदरीनाथ धाम में बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश से बढ़ी ठिठुरन, जोशीमठ में बिजली गुल होने से जनजीवन थमा - संजय कुंवर बदरीनाथ जोशीमठ

चमोली जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। देर शाम से जोशीमठ क्षेत्र की बिजली गुल होने के साथ – साथ मौसम के बदले मिजाज से जन जीवन थम गया है। सीमांत जोशीमठ क्षेत्र की नीति-माणा घाटी के निचले इलाकों में लगातार […]

You May Like