चमोली : जनपद के दूरस्थ गांवों में मतदाताओं को ईवीएम पर मतदान का दिया प्रशिक्षण

Team PahadRaftar

जनपद के दूरस्थ गांवों में मतदाताओं को ईवीएम पर मतदान का दिया प्रशिक्षण

चमोली : लोकसभा चुनाव से पहले ईवीएम और वीवीपैट पर पूरे जनपद चमोली में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना के निर्देशों के क्रम में ईवीएम प्रदर्शन केन्द्रों और मोबाईल वैन के माध्यम से आम चुनाव से पहले लोगों को मतदान प्रक्रिया का साक्षात अनुभव और ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की जानकारी दी जा रही है।

शुक्रवार को प्रशिक्षकों ने जोशीमठ, चमोली, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, पोखरी और थराली क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में ईवीएम प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर लोगों को ईवीएम पर मतदान की जानकारी दी गई।इसके साथ ही दिव्यांग रथों के माध्यम से शुक्रवार को रौली-ग्वाड़, घिंघराण, गंगोलगांव और मंडल गांव में ग्रामीणों को सक्षम एप्प की जानकारी दी गई। जागरूकता वाहनों के माध्यम से कर्णप्रयाग, चौंडली, ईडा बधाणी, रिठोली, हेलुरी, दियारकोट, जाख, पुडियांणी, नौटी, नंदासैण, शेलेश्वर, बैनोली, उज्जवल पुर, आदिबदरी गांवों में जानकारी देते हुए लोगों से आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Next Post

पौड़ी : दिव्यांग और 80 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं को मतदान करवाने के लिए समुचित सहयोग करें : डीएम

दिव्यांग और 80 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं को मतदान करवाने के लिए समुचित सहयोग प्रदान करें जसपाल नेगी  पौड़ी : जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी दिव्यांग, खंड शिक्षाधिकारी पाबौ अमित चौहान तथा समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि स्थानीय बीएलओ के सहयोग से जनपद के अलग-अलग क्षेत्र के दिव्यांग […]

You May Like