स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशियों को ही करें मतदान – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

एडीआर संस्था के मतदाता जन जागरण दल ने आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में साफ छवि व ईमानदार उम्मीदवार के लिए मतदान करने को लेकर अभियान चलाया गया।

पत्रकारों से बातचीत में जन जागरण दल के मनोज ध्यानी ने कहा कि उनका अभियान दल राज्य के प्रत्येक हिस्सों में जाकर मतदाताओं को जागरुक करेगा। बताया कि इसकी शुरुआत माणा गांव से की गई। उन्होंने कहा कि एडीआर में 1200 से अधिक संस्थाएं कार्य कर रही हैं। जो कि मतदाताओं को सही वोटिंग करने की के लिए जागरूक कर रही है। बताया गया कि सात सदस्यीय दल पूरे प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों का भ्रमण कर जागरुक करेगा। कहा कि विधानसभा 2012 में 19 आपराधिक मामले वाले विधायक, 32 करोड़पति विधायक थे। जबकि 2018 में कुल 65 विधायकों का विश्लेषण किया गया। जिसमें 20 आपराधिक मामले वाले, 14 गंभीर आपराधिक मामले वाले, 46 करोड़पति विधायक थे। उन्होंने स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशियों के पक्ष में ही मतदान की अपील की। इस अवसर पर रवीन्द्र प्रधान, बाबी पंवार, यज्ञ भूषण शर्मा, बृज मोहन नेगी, खुशाल पाल मौजूद थे।

Next Post

गैरसैंण स्थाई राजधानी पदयात्रा पहुंची भराड़ीसैंण, 5 दिसम्बर से दिवालिखाल में करेंगे आंदोलन

गैरसैंण राजधानी यात्रा का भराड़ीसैंण में समापन 5 दिसम्बर से दिवालिखाल में करेंगे आंदोलन गैरसैंण गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित किये जाने को लेकर बीते 7 दिनों से जारी पदयात्रा का गुरूवार को समान हो गया। ग्रीष्म कालीन राजधानी के विधानसभा परिषर स्थित भराड़ीसैण देवी मंदिर में पूजा अर्चना व […]

You May Like