सड़क नहीं तो वोट नहीं : जैंसाल के ग्रामीणों ने सड़क के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

जैंसाल गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मोटर मार्ग निर्माण की मांग की। जल्द सड़क निर्माण कार्य ना होने पर 2022 विधानसभा चुनाव बेस्ट कार की चेतावनी दी है। दरअसल दशोली ब्लॉक के जैंसाल गांव के लोगों की लंबे समय से एक सूत्रीय मांग सड़क निर्माण की रही है। इसके लिए ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक को कही बार ज्ञापन दिया गया है। लेकिन कहीं कोई सुनवाई ना होने पर अब ग्रामीणों ने युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर सड़क निर्माण की मांग की है। ग्रामीण युवा मंगल दल के उपाध्यक्ष सौरभ डंडरियाल ने कहा की उन्होंने सड़क की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सड़क निर्माण की मांग को जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली विधानसभा चुनाव में ग्रामीणों ने शत प्रतिशत वोट भाजपा की पक्ष में किया था। लेकिन उनकी एक सूत्रीय सड़क निर्माण की मांग अभी तक पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि उनकी सड़क निर्माण की मांग जल्द ही पूर्ण नहीं की गई तो उन्हें विवश होकर 2022 के विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Next Post

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का विधायक महेंद्र भट्ट ने किया शुभारंभ - पहाड़ रफ्तार

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज गोपेश्वर के सभागार में अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजन बाल विकास विभाग चमोली द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के सामने […]

You May Like