विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण उत्सव संपन्न – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

सलूड : एनटीपीसी तपोवन के सहयोग से पैनखंडा का विश्व सांस्कृतिक धरोहर उत्सव “रम्माण” सम्पन्न

संजय कुंवर सलूड जोशीमठ

एनटीपीसी तपोवन ने सांस्कृतिक अखंडता को बढ़ावा देने के उद्देश्य हेतु उत्तराखंड के सलूड–डूंगरा के जुड़वा गांवों में आयोजित विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण उत्सव 2022 में अपना सहयोग प्रदान किया
बता दें कि यह अत्यधिक जटिल अनुष्ठानों में एक माना जाने वाला उत्सव भूमि क्षेत्रपाल मंदिर परिसर सलूड डूंगरा में 14 अप्रैल से प्रारंभ होकर आज 27 अप्रैल को संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में एनटीपीसी के महा प्रबंधक मुकेश कुमार अग्रवाल और श्रीमती किरन अग्रवाल,अपर महाप्रबंधक आर,के,जोशी श्रीमती मधु जोशी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का मेला कमेटी ने फूलमाला के साथ स्वागत किया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एनटीपीसी ने प्रगतिशील भारत के इस सांस्कृतिक प्रस्तुति में अपना योगदान दिया।
महाप्रबंधक अग्रवाल ने उत्सव के 14 वें दिन के सफलता पूर्वक संचालन करने पर मेला आयोजित समिति को अपने शुभ कामनाएं दी, उत्सव के दौरान संयोजक, मेला आयोजित कमेटी, के डॉ कुशल भंडारी ने एनटीपीसी के सभी उपस्थित कर्मचारियों का शुक्रिया किया और मेले के आयोजन में प्राप्त आर्थिक सहयोग के लिए आभार जताया। एनटीपीसी परिवार से मिल रहे निरन्तर सहयोग और रम्मान परम्परा को मजबूत करने की प्रेरणा देने पर धन्यवाद दिया। मेले में महत्व पूर्ण जन प्रतिनिधियों के साथ आध्यात्मिक कला,संस्कृति, शोध और साहित्य से जुड़े अनेक अथिति भी मेले में उपस्थित थे।

Next Post

विधायक शैलारानी रावत ने किया फापज - बरसाल मोटर मार्ग निर्माण कार्य का शुभारंभ - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : राज्य योजना के अन्तर्गत स्वीकृत 2 किमी 700 मीटर फापज – बरसाल मोटर मार्ग का निर्माण कार्य भूमि पूजन के साथ विधिवत शुरू हो गया है। मोटर मार्ग के शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला। मदमहेश्वर घाटी का अब जग्गी बगवान गाँव […]

You May Like