विश्व हिंदू परिषद ने मनाया हरेला पर्व – केएस असवाल

Team PahadRaftar

विश्व हिंदू परिषद ने मनाया हरेला पर्व

कर्णप्रयाग : ग्राम किरसाल नौटी में शनिवार को वीएचपी जिला कर्णप्रयाग ने सुंदर काण्ड पाठ कर स्थानीय समाज के साथ हरेला पर्व मनाया। प्रखंड अध्यक्ष मनवीर चौधरी और मंत्री सुरेंद्र रावत के नेतृत्व में ग्रामीण स्थानीय नृसिंह मन्दिर में एकत्रित हुए और सुंदरकांड पाठ का वाचन किया। प्रांत उपाध्यक्ष चिंतामणि सेमवाल उमेश खण्डूरी अजेंद्र बीपी खण्डूरी जिलाध्यक्ष तथा किरसाल कफलोड़ी पैब नंदासैन मटियाला ऐरोली बनौली माथेर के सभी धर्मानुलंबी जनता के साथ पौधारोपण कर जन – जागरण रैली भी निकाली। धार्मिक तीर्थ स्थानों में गैर-हिंदुओं के बड़ी संख्या में बढ़ रही जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए चिंतामणि ने हिंदुसमाज को आगाह किया। जिलाध्यक्ष प्रताप लूथरा ने स्थानीय युवकों के रोजगार पर प्रभाव डाल रहे फेरी वालों को गांवों में ना घुसने देने की चेतावनी दी। युवकों से ऐसे व्यक्तियों से कड़ाई से पेश आने की अपील करते हुए गांव के युवकों को संगठित होने का मंत्र दिया । अजेंद्र जी किरसाल द्वारा संगठन में शक्ति का विचार व्यक्त करते हुए जन्माष्टमी को भव्य रूप में मानने का संकल्प व्यक्त किया ।

Next Post

बामेश्वर महादेव मंदिर में शिव महापुराण कथा का आयोजन

कल्याण के देवता माने जाने वाले भगवान शिव की पूजा सभी कष्टों का दूर करके सुख-संपत्ति व मनोकामना पूर्ण करने वाली है। सावन का महीना शिव जी की भक्ति के लिए अत्यंत शुभ है। ऐसे अत्यंत पवित्र सावन मास में बामेश्वर महादेव मंदिर की शिवमयी भूमि पर सप्तदिवसीय “श्री शिव […]

You May Like