विश्व क्षय रोग दिवस पर छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

मुख्य चिकित्साअधिकारी डा.एसपी कुडियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में विश्व क्षय रोग दिवस invest to end TB save lives थीम के साथ मनाया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. उमा रावत की अध्यक्षता में नर्सिगं कॉलेज पठियलाधार गोपेश्वर के छात्र-छात्राओं के द्वारा गोपेश्वर नगर क्षेत्र में रैली का आयोजन किया गया तथा संस्कृत महाविद्यालय मण्डल में एन०एस०एस० के छात्र-छात्राओं के साथ  गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय से मण्डल बाजार तक रैली निकाली गयी। जिले की समस्त चिकित्सा इकाईयों में जिला क्षय रोग उन्मूलन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया गया, ताकि क्षय रोग से सम्बन्धित भ्रान्तियाँ दूर हो और जनपद में उपलब्ध निःशुल्क जॉच, उपचार एवं सुविधाओं के बारे जनमानस को जानकरिया प्राप्त हो । इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०एम०एस०खाती, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0वी0पी0सिंह, मोहन प्रसाद अर्जुन नेगी, उदय सिंह रावत, आलोक परमार एवं सुनील चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Next Post

केदारघाटी में देवी - देवताओं के नृत्य से बना भक्तिमय - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : इन दिनों केदार घाटी के विभिन्न गांवों में अनेक देवी – देवताओं के नृत्य का आयोजन होने से गांवों का वातावरण देवतुल्य बना हुआ है। गांवों में आयोजित होने वाले देवी – देवताओं के नृत्य में ग्रामीणों व धिणाणियां बढ़ – चढ़कर भागीदारी कर रही हैं। केदार घाटी […]

You May Like