रैंणी के ग्रामीणों ने वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर लिया हिमालय बचाने की प्रतिज्ञा – संजय कुंवर रैंणी जोशीमठ

Team PahadRaftar

क्षेत्रीय युवा समिति के अध्यक्ष व महिला मंगल दल अध्यक्षा रैणी पल्ली कि खास पहल

ऋषि गंगा घाटी की ग्राम सभा रैंणी पल्ली मे विगत 1सितंबर से 15 सितंबर तक का वृहद पर्यावरण स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की धूम है, जिसमें गाँव के सभी लोग सामूहिक भागीदारी से श्रमदान कर क्षेत्र की गली मोहल्ला,स्कूल, पेयजल लाइन प्राकृतिक जल श्रोत,संपर्क मार्गों, पगडंडियों, पंचायत घर सहित अन्य स्थलों की सफाई अभियांन पर जुटे हुए हैं। इसके तहत पेड़ पोधों को लगाने के लिऐ ग्रामीणों को जागरूक कर बढ़ावा देना है। और अपने गाँव को स्वच्छ कैसे रखना ये समझना है,यह अभियान गाँव के महिला व युवक मगल दल द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।


इस खास कार्यक्रम में सबको हिमालय प्रतिज्ञा के नाम से शपथ दिलाई जा रही की हिमालय हमारे देश का मस्तक है। विराट पर्वतराज दुनिया के बड़े भू-भाग के लिए जयवायु, जल- जीवन और पर्यावरण का आधार है। इसके गगनचुंबी शिखर हमें नई ऊंचाई छूने की प्रेरणा देते हैं। मैं प्रतिज्ञा करती हूं/ करता हूं कि मैं हिमालय की रक्षा का हरसंभव प्रयत्न करूंगी/ करुंगा। ऐसा कोई काम नहीं करुंगी/ करुंगा, जिससे हिमालय को नुकसान पहुंचता हो।

Next Post

चनाप घाटी का भ्रमण कर ट्रैकिंग दल पहुंचा जोशीमठ, अनुभव किया साझा - रघुवीर नेगी जोशीमठ

स्टेप नई दिल्ली एवं जनदेश उर्गम घाटी चमोली के संयुक्त तत्वाधान में श्री कल्पेश्वर से चनाप घाटी तक सात दिवसीय ट्रैकिंग अध्ययन दल वापस जोशीमठ लौट आया। ट्रैकिंग दल के मुख्य संयोजक सोमपाल ने बताया कि इस ट्रैकिंग मार्ग को सुव्यवस्थित विकसित करने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि श्री […]

You May Like