संजय कुंवर ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट
पांडुकेश्वर : पांडु नगरी में भी ग्रामीणों ने जोशीमठ नगर के समर्थन में निकाली रैली, लगाए एनटीपीसी मुर्दाबाद के नारे
पड़ोसी नगर जोशीमठ में मची भूगर्भीय उथल पुथल और भू धंसाव को लेकर पांडु नगरी पांडुकेश्वर के ग्रामीणों ने भी अपनी सहानुभूति दिखाते हुए जोशीमठ नगर के प्रभावितों और नगर वासियों के समर्थन में रैली निकाल कर अपना समर्थन दिया है। ग्राम प्रधान पांडुकेश्वर बबीता देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एनटीपीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एनटीपीसी को बन्द करने की बात कही। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जसवीर मेहता, परमजीत भंडारी, राम नारायण भंडारी,जयदीप मेहता सहित ग्रामीण बनिता मेहता, स्मिता भंडारी, ललिता मेहता, मोहन कोठारी,आदि का कहना है कि इस प्राकृतिक आपदा,विपदा की घड़ी में पूरा पांडुकेश्वर गांव जोशीमठ ओर वहां के हर एक परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और उनके सुख दुख को साझा करने को हर पल तैयार रहेगा, यही नहीं उनके गांव के लोग भी अपना हर तरह का समर्थन सहयोग प्रभावित परिवार को देने के लिए तत्पर रहेंगे, एनटीपीसी के टनल निर्माण ही भी अपितु पूरा प्रोजेक्ट का ही काम बन्द होने की मांग भी इस रैली के माध्यम से ग्रामीणों ने की है।