इराणी के ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाइ एवं एमएनआर कंस्ट्रक्शन कम्पनी के साथ मिलकर इराणी पगना के मध्य नदी में बनाया पैदल 16 मीटर लकड़ी का अस्थाई पुल। भारी बारिश से जुलाई माह में बह गया था लकड़ी का पुल। ग्रामीणों को अतिरिक्त पैदल चलना पड़ रहा था,जिससे इराणी गावँ को 8 किलोमीटर पैदल नापना पड़ रहा था। विशेषकर गर्भवती महिलाएं,बीमार बुजुर्ग,बच्चों को बहुत दिक्तत हो रही थी।
क्योंकि झिंझि झूला पुल पर ही स्थाई मोटर पुल का निर्माण कार्य होना है।वह पुल भी पीएमजीएसवाइ के द्वारा निर्माण कार्य के लिए बन्द कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को बहुत दिक्कतें हो रही थी। प्रधान इराणी मोहन नेगी द्वारा pmgsy के अधीक्षण अभियंता गंगाडी जी से वार्तालाप की गई। साथ ही जूनियर अभियंता विकास बडोला से बात कर इस समस्या के समाधान का आग्रह किया गया। जिस पर तत्काल उनके द्वारा पोकलैंड मसीन,साथ ही मजदूर दिए गए।ग्रामीणों ने भी बड़े उत्साह के साथ इस लकड़ी का पुल बनाया।