इराणी के ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाइ के सहयोग से बनाया 16 मीटर लकड़ी का पुल, आठ किमी दूरी हुई कम – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

इराणी के ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाइ एवं एमएनआर कंस्ट्रक्शन कम्पनी के साथ मिलकर इराणी पगना के मध्य नदी में बनाया पैदल 16 मीटर लकड़ी का अस्थाई पुल। भारी बारिश से जुलाई माह में बह गया था लकड़ी का पुल। ग्रामीणों को अतिरिक्त पैदल चलना पड़ रहा था,जिससे इराणी गावँ को 8 किलोमीटर पैदल नापना पड़ रहा था। विशेषकर गर्भवती महिलाएं,बीमार बुजुर्ग,बच्चों को बहुत दिक्तत हो रही थी।

क्योंकि झिंझि झूला पुल पर ही स्थाई मोटर पुल का निर्माण कार्य होना है।वह पुल भी पीएमजीएसवाइ के द्वारा निर्माण कार्य के लिए बन्द कर दिया गया है‌। जिससे ग्रामीणों को बहुत दिक्कतें हो रही थी। प्रधान इराणी मोहन नेगी द्वारा pmgsy के अधीक्षण अभियंता गंगाडी जी से वार्तालाप की गई। साथ ही जूनियर अभियंता विकास बडोला से बात कर इस समस्या के समाधान का आग्रह किया गया। जिस पर तत्काल उनके द्वारा पोकलैंड मसीन,साथ ही मजदूर दिए गए‌।ग्रामीणों ने भी बड़े उत्साह के साथ इस लकड़ी का पुल बनाया।

Next Post

विभागीय लापरवाई पर उपभोक्ता को मिलेगा मुआवजा : मैठाणी

विभागीय लापरवाई पर उपभोक्ता को मिलेगा मुआवजा : मैठाणी रुद्रप्रयाग की तुंगेश्वर घाटी में 9 ग्राम सभाओं के प्रधानों ने किया – सामूहिक संगोष्ठी का आयोजन । विभिन्न ग्राम सभाओं से। – आयोजन में जुटे सैकड़ों ग्रामीण विद्युत उपभोक्ता । उपभोक्ताओं के हितों की नहीं होती है अनदेखी सी.जी.आर.एफ. में […]

You May Like