संजय कुंवर
जोशीमठ विकासखंड के चार गांवों के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है।
सीमांत जोशीमठ विकासखंड के दूरस्थ गांव गणाई, दाडमी, कोट व नौली गांव के ग्रामीणों ने गांव में बैठक कर मूलभूत सुविधाओं और सड़क निर्माण की मांग को लेकर आगामी लोकसभा चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जहां देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, वहीं गणाई क्षेत्र के ग्रामीण आज भी आदम युग में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शासन – प्रशासन की लापरवाही के चलते लोग 21वीं सदी में भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरह रहे हैं।