बड़ागांव पापडीधार तोक में लगी आग पर ग्रामीणों व वन विभाग ने पाया काबू – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

बड़ागाँव : हनुमान शिला पापड़ीधार तोक के चीड़ के घने जंगलो में लगी दावानल पर पाया काबू
संजय कुँवर बड़ागाँव (जोशीमठ)
पहाडों में दावानल थमने का नाम नही ले रही है। सीमांत प्रखण्ड जोशीमठ के बड़ागाँव बीट में पापडी धार,हनुमान शिला तोक के पाईंन फॉरेस्ट में देर रात भीषण आग लग गई।देखते ही देखते चीड़ का जंगल धू – धू कर जलने लगे। दावानल की खबर मिलते ही बड़ागाँव सरपंच सुनील राजपूत बन विभाग के अधिकारियों,फायर वाॅचरों और ग्रामीणों की टीम बनाकर दहकते जंगल की आग बुझाने में जुट गए। करीब 8घण्टे की जद्दोजहद बाद आज सुबह किसी तरह आग पर काबू पाया गया है। आग बुझाने में करीब वन सरपंच सहित बड़ागाँव के 25 ग्रामीणों सहित वन विभाग के फायर वाचर और अधिकारी शामिल थे।

Next Post

तपोवन टनल से मिला एक और शव, अब तक 79 शव बरामद - संजय कुंवर तपोवन

संजय कुँवर तपोवन चमोली जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन में लापता लोगों की खोजबीन लगातार जारी है। शुक्रवार को तपोवन इंटेक एडिट टनल से सर्च ऑपरेशन के दौरान 1 और शव बरामद हुआ। जिसकी शिनाख्त कल्याण सिंह पुत्र कल सिंह उम्र 29 वर्ष, निवासी कालसी देहरादून के रूप में […]

You May Like