प्रदेश सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत विकासखंड ऊखीमठ के प्राथमिक विद्यालयों में बाल वाटिका का शुभारंभ – लक्ष्मण नेगी

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : प्रदेश सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 के तहत विकासखण्ड ऊखीमठ के लगभग चार दर्जन से अधिक प्राथमिक विद्यालयों में बाल वाटिका कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हो गया है। बाल वाटिका कार्यक्रम के तहत नौनिहालों को कक्षा 1 में प्रवेश करने से पूर्व स्वास्थ्य, संवाद, अभ्यास, योग सहित अनेक जानकारियां दी जायेगी। प्राथमिक विद्यालय पठाली में बाल बाटिका कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उप खण्ड शिक्षा अधिकारी अवतार सिंह राणा ने कहा कि प्रथम चरण में जिन विद्यालयों में पूर्व से आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित थे उन विद्यालयों में बाल वाटिका कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय पठाली, किमाणा, राऊलैंक, लम्बगौडी, गागरधार, तरसाली सहित चार दर्जन से अधिक प्राथमिक विद्यालयों में बाल वाटिका कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बाल वाटिका कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है तथा नीति के अनुसार नौनिहालों को कक्षा 1 में प्रवेश करने से पूर्व अनेक प्रकार की शिक्षा देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि यदि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बाल वाटिका कार्यक्रम के तहत नौनिहालों को बेहतरीन शिक्षा देने में यदि सभी लगन व निष्ठा से कार्य करते हैं तो नौनिहालों को पठन – पाठन के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार हो सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय लक्ष्मी देवी ने कहा कि बाल वाटिका कार्यक्रम से नौनिहालों का भविष्य संवर सकता है तथा नौनिहालों को बचपन से ही अनेक जानकारियां मिल सकती है। उप प्रधान मनवर सिंह नेगी ने कहा कि बाल वाटिका कार्यक्रम को बेहतरीन ढंग से संचालित करने के लिए सभी को सामूहिक पहल करने होगी। इस मौके पर देवानन्द गैरोला, राम लाल भारती, राधे लाल आर्य, बवीता देवी, दिंकी देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अभिभावक मौजूद रहे।

Next Post

जिलाधिकारी ने बदरीनाथ मास्टर प्लान निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा की

संजय कुंवर चमोली : बदरीनाथ धाम को उसके दिव्य और भव्य स्वरूप में निखारने के लिए मास्टर प्लान का कार्य युद्वस्तर पर चल रहा है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों की रेग्यूलर समीक्षा कर रहे हैं। पहले फेज के कार्यों को पूरा करने के लिए […]

You May Like