विजय सिंह चौहान बने मक्कू के सरपंच – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मक्कू में तहसील प्रशासन, वन विभाग व ग्रामीणों की मौजूदगी में वन पंचायत का गठन कर सर्व सहमति से विजय सिंह चौहान को वन पंचायत सरपंच चुना गया तथा शेष कार्यकारिणी में आठ सदस्यों को भी जिम्मेदारी दी गयी। ग्राम प्रधान विजयपाल नेगी व निवर्तमान वन पंचायत सरपंच मदन सिंह राणा की सयुंक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वन पंचायत का गठन करते हुए वन पंचायत सरपंच विजय सिंह चौहान के अलावा महेन्द्र सिंह रावत, आशा सिंह नेगी, गुड्डी देवी, चन्द्र सिंह रावत, राधे लाल, अनीता देवी, पिंकी देवी, कल्पेश्वरी देवी को सदस्य नामित किया गया! वन पंचायत का गठन होने के बाद ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी निर्वाचित वन पंचायत सरपंच व सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया! बैठक को सम्बोधित करते हुए ईको पर्यटन विकास समिति अध्यक्ष चोपता भूपेंद्र मैठाणी ने कहा कि वनों की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है। प्रधान विजयपाल नेगी ने कहा कि नव गठित कार्यकारिणी का सभी को सहयोग करना होगा! क्षेत्र पंचायत सदस्य जयवीर सिंह नेगी ने कहा कि तुंगनाथ घाटी की सुन्दरता को कायम रखनी की सामूहिक पहल होनी चाहिए! निवर्तमान वन पंचायत सरपंच मदन सिंह राणा ने सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया! नव निर्वाचित वन पंचायत सरपंच विजय सिंह चौहान ने कहा कि ग्रामीणों ने जिस आशा व विश्वास से उन्हें जिम्मेदारी दी है उनका निर्वहन निष्ठा व ईमानदारी से किया जायेगा तथा वन पंचायत नियमावली का सख्ती से पालन किया जायेगा। तहसीलदार दीवान सिंह राणा ने कहा कि सभी निर्वाचित सदस्यों को वन पंचायत नियमावली से सख्ती से पालन करना होगा तथा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी ! इस मौके पर प्रधान पावजगपुडा अरविन्द रावत, नागेन्द्र भटट्, राजस्व निरीक्षक जयकृत सिंह रावत, राजस्व उप निरीक्षक सतीश भटट्, वन दरोगा कुवर लाल सहित तहसील प्रशासन व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे!

Next Post

सराहनीय कार्य करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

एनएसयूआई का कार्यकारणी सम्मेलन गुरूवार को जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ जिसमें एनएसयूआई द्वारा विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गुरूवार को जिला पंचायत सभागार में एनएसयूआई द्वारा […]

You May Like