विजयी प्रत्याशियों का समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

Team PahadRaftar

विजयी प्रत्याशियों का समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

बदरीनाथ से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने जीत के बाद पोखरी में विजय रैली निकाली। इस दौरान जन सैलाब उमड़ पड़ा। उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि जिले के विकास में वह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

पोखरी पहुंचने पर समर्थकों ने राजेंद्र भंडारी का गुलाल लगाकर व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। अपने गृहक्षेत्र में राजेंद्र भंडारी के पहुंचने का समर्थक सुबह से ही इंतजार करते देखे गए। राजेन्द्र भंडारी ने पहले विनायकधार तिराहे पर उमड़े समर्थकों का आभार व्यक्त किया। उसके बाद जुलूस के साथ गोल मार्केट पोखरी पहुंचे। यहां पर आयाेजित जनसभा में भंडारी ने कहा कि जनता के सहयोग से उन्होंने बद्रीनाथ से भाजपा किला ध्वस्त कर दिया है। कहा कि उनके जीतने पर भाजपा में जबरदस्त बौखलाहट पैदा हो गई है। कहा कि वे चैन से तब बैठेंगे जब पूरे प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार लाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के जो भी लोग जीते हैं वह प्रधानमंत्री मोदी के नाम से जीते हैं। भंडारी ने निवर्तमान विधायक पर भारी अनियमितताओं का आरोप भी लगाया और कहा कि उन्होंने अपने चहेते व उसकी पत्नी को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक-एक लाख रुपए की सहायता दिलाई। विधायक निधि में भी भारी गडबडी की गइ्र है। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष कुंवर सिंह चौधरी, संतोष चौधरी,सत्येन्द्र नेगी, वीरेंद्र भंडारी, बलराम सिंह, लक्ष्मण सिंह, गिरीश किमोठी, संजय असवाल, जगदीश भट्ट, देवेन्द्र बर्त्वाल आदि मौजूद थे।
दूसरी ओर नारायणबगड़ में थराली के नव निर्वाचित विधायक भूपाल राम टम्टा ने समर्थकों के साथ विजय रैली निकाली। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं का आभार जताया और कहा कि चूंकि सूबे में भाजपा की ही सरकार बन रही है। इसलिए उनकी विधानसभा का चहुंमुखी विकास प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने नंदा देवी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की।

Next Post

पैदल पुल पर बने गड्ढे बने दुर्घटना का कारण

पैदल पुल पर बने गड्ढे बने दुर्घटना का कारण सिमली पैदल पुल पर बने गड्ढे व बड़े छेदों से आवाजाही करने वाले व्यक्तियों को दिक्कतें हो रही है। सिमली पैदल पुल से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में जनता की आवाजाही होती है। इस पुल पर लंबे समय से बड़े गड्ढे […]

You May Like