हिंदी दिवस पर कर्णप्रयाग महाविद्यालय में नमामि गंगे के तत्वधान में विचार गोष्टी का आयोजन – केएस असवाल

Team PahadRaftar

कर्णप्रयाग : डॉ शिवानंद नोटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में हिन्दी दिवस के अवसर पर नमामि गंगे के तत्वावधान में विचार गोष्टी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उद्धव प्रसाद देवली, पत्रकार दिनेश जोशी लक्ष्मी प्रसाद कुमेडी, सतीश गैरोला को हिंदी दिवस पर शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हिन्दी राज्यभाषा पर व्याख्यान पर वक्ताओं ने हिन्दी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय कार्यक्रम में सभी ने कार्यक्रम में अपने -अपने विचार रखे।

इस मौके पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ वन्दना तिवारी, डॉ एम एस कण्डारी, डॉ आर सी भट्ट, डॉ वाई सी नैनवाल, डॉ वी आर अंन्थवाल, डॉ राधा रावत, डॉ हरीश रतूडी,डॉ चन्द्रमोहन जस्वाण,डॉ रवीन्द्र सिंह, डॉ हरीश बहुगुणा,डॉ मृगांक मलासी,डॉ कीर्तिराम ङगवाल, डॉ दिशा शर्मा, एस एल मुनियाल, जे एस रावत, सहित समस्त प्राध्यापक एंव कर्मचारियों ने हिन्दी के महत्व पर विचार गोष्टी को सम्बोधित किया।साथ ही स्वरचित कविताओं के माध्यम से हिन्दी के महत्व को बताया। उद्धव प्रसाद देवली ने भी अपनी कविताओ के माध्यम से हिन्दी की लोकप्रियता के बारे मे बताया।कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ रमेश चन्द्र भट्ट ने किया। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एंव कर्मचारी एन सी सी के छात्र एंव छात्राओ ने प्रतिभाग किया।

Next Post

जनता की जीत : रविग्राम स्टेडियम की भूमि खेल विभाग के नाम हुई दर्ज, धरना समाप्त, बांटी मिठाई - संजय कुंवर जोशीमठ

सीमांत नगर जोशीमठ के बहुचर्चित स्टेडियम के लिए रविग्राम में प्रस्तावित भूमि को खेल विभाग के नाम ट्रांसफर किए जाने की मांग को लेकर पैनखंडा युवा संघर्ष समिति द्वारा जोशीमठ की जनता के जनसहयोग से शुरू किया गया जन आंदोलन व क्रमिक धरना आज 16वें दिन समाप्त हुआ। जोशीमठ की […]

You May Like