दिव्यांगजनों एवं 80 से अधिक उम्र के वरिष्ठ जनों को डाक मतपत्र की व्यवस्था – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में सभी मतदाताओं की सहभागिता हो इसके लिए दिव्यांगजनों एवं 80 से अधिक उम्र के वरिष्ठ जनों को डाक मतपत्र की व्यवस्था की गई है। रविवार को पुलिस मैदान गोपेश्वर में डाक मतपत्र मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आरओ, एआरओ की निगरानी में किया गया। जिसमें मतदान अधिकारियों को पोस्टल वैलेट करने की पूरी प्रक्रिया बताई गई।
प्रशिक्षण में मौजूद सैक्टर मजिस्ट्रेट व मतदान अधिकारियों को संबोंधित करते हुए जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा नई व्यवस्था शुरू की गई है जिसमें अनुपस्थित श्रेणी के मतदाता घर बैठे ही डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सभी कार्मिक अपने दायित्व एवं जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 03 फरवरी को मतदान अधिकारी घरघर जाकर पोस्टल वैलेट एकत्र करेंगे। साथ ही मतदान प्रक्रिया की पूर्ण वीडियोग्राफी करने के निर्देश भी दिए।
प्रशिक्षण में सहायक नोडल आनंद सिंह, आरओ बदरीनाथ अभिनव शाह, आरओ कर्णप्रयाग संतोष पाण्डेय, आरओ थराली कमलेश मेहता, एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी, नोडल डाक मतपत्र तेजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Next Post

एनटीपीसी को मिला ग्रेट प्लेस टू वर्क का सम्मान - संजय कुँवर

एनटीपीसी को मिला ग्रेट प्लेस टू वर्क का सम्मान संजय कुँवर जोशीमठ नई दिल्ली : 30 जनवरी को भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी एनटीपीसी को ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट द्वारा ‘इंडियाज़ बेस्ट वर्कप्लेसेज़ इन मैनुफैक्चरिंग 2022-टाॅप 30’ से सम्मानित किया गया है। ग्रेट प्लेस टू वर्क का […]

You May Like