पीजी कालेज गोपेश्वर में प्राचीन भारतीय जीवन शैली व प्राकृतिक रोग उपचार विषय पर आयोजित कार्यशाला में छात्र छात्राओं को भारतीय जीवन शैली के बारे में विभिन्न जानकारियां दी गई।
प्रेरणा निश्शुल्क कोचिंग सेंटर में महाविद्यालय कैरियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल के तहत प्राचीन भारतीय जीवन शैली एवं प्राकृतिक रोग उपचार विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में हिमाचल प्रदेश से आए वैद्य राजेश कपूर ने स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को ब्रहमचर्य का पालन करना चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं को तितली आसन, उज्जयी, सर्वांग आसन, मूलबंद, तीनबंद तथा अनुलोम-विलोम का अभ्यास कराते हुए आंवला, शतावरी, पीपल, जटामांसी के गुणों की जानकारी भी दी। प्राकृतिक रूप से घर पर ही साबुन बनाने की भी जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.आरके गुप्ता ने बदरी गाय के महत्व से अवगत कराया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण लाभार्थियों को दिया एक दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Tue Nov 23 , 2021