वनाग्नि रोकने के लिए चलाए जागरूकता अभियान : डीएम

Team PahadRaftar

शुक्रवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक ली। बैठक में वनाग्नि के कारण, वनाग्नि नियत्रंण में आने वाली व्यहारिक  कठिनाइयों, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों के चिन्हीकरण तथा वनाग्नि को रोकने के लिए के लिए किए जा रहे उपायों पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन जिन स्थानों पर वनाग्नि होने की संभावना ज्यादा  है वहां पर लक्षित रूप से गोष्ठिया कराकर लेागों को जागरूक किया जाए। स्थानीय स्वयं सहायता समूहों, महिलामंगल दलों तथा युवक मंगलदलों को समिलित किया जाए। आपदा प्रबंधन, पुलिस की फायर टीम और वन विभाग को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर जनजागरूकता कार्यक्रम करने के साथ- साथ वन विभाग को नुक्कड नाटक, शार्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडियाा के माध्यम से वनाग्नि के नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही वन विभाग को आवश्यक वस्तुओं, उपकरणों के लिए डिमांड भेजने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, अपर जिलाधिकारी हेमन्त वर्मा, डीएफओ केदारनाथ इन्द्र सिंह नेगी, डीएफओ बद्रीनाथ सर्वेश कुमार दुबे, डीएफओ नन्दादेवी एन वी शर्मा सहित वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Next Post

पोस्टर प्रतियोगिता में निधि व भाषण में गौरव प्रथम

अगस्त्यमुनि : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस के अवसर पर विश्व क्षय दिवस मनाया गया।इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति रुद्रप्रयाग के डॉ० हेमा असवाल, चिकित्साधिकारी अगस्त्यमुनि डॉ० शाकेत, मुकेश बगवाड़ी जिला कार्यक्रम समन्वयक उपस्थित रहे। सर्वप्रथम स्वयंसेवियों […]

You May Like