ऊखीमठ : स्थानीय जन सहभागिता और विभागों के संयुक्त प्रयास से नियंत्रित होगी वनाग्नि

Team PahadRaftar

स्थानीय जन सहभागिता और विभागों के संयुक्त प्रयास से नियंत्रित होगी वनाग्नि

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के तत्वाधान में वनाग्नि नियंत्रण हेतु रेखीय विभागों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों, महिला मंगल दलों, वन पंचायतों के साथ जन सहभागिता बढ़ाने हेतु कैबिनेट मंत्री तथा रुद्रप्रयाग प्रभारी मंत्री जिला रुद्रप्रयाग श्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। माननीय कैबिनेट मंत्री ने बताया की रुद्रप्रयाग वनाग्नि दृष्टिकोण से अति संवेदनशील जिला हैं। प्रभारी मत्री ने अवगत कराया की सरकार वनाग्नि को लेकर गंभीर हैं तथा वनाग्नि को जन सहभागिता, सभी विभागों के आपसी सामंजस्य से नियंत्रित किया जा सकता हैं। उक्त कार्यक्रम में माननीय विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी द्वारा बताया गया कि वनाग्नि एक आपदा है तथा इसको नियंत्रित करने में सभी के सहयोग की आवश्यकता हैं। इसी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पर्यावरण विद जगत सिंह चौधरी “जंगली”, देव राघवेंद्र बद्री ने भी वनाग्नि तथा पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने विचार सांझा किये। उक्त कार्यक्रम में हे.न.बहुगुणा विश्वविध्यालय के छात्रों तथा “नारी शक्ति जन जागरूकता दल” द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वनाग्नि के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। विगत वर्ष वनाग्नि काल में वन विभाग के सहयोग करने वाले महिला मंगल दलों, वन पंचायतों तथा स्वयं सेवी संस्थानों को माननीय मंत्री जी द्वारा प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उप वन संरक्षक रुद्रप्रयाग वन प्रभाग कल्याणी द्वारा स्थानीय महिला मंगल दलों, स्वयं सहायता समूहों, वन पंचायतों तथा आम जन मानस से वनाग्नि नियंत्रण हेतु सहयोग की अपील की गयी।
उक्त कार्यक्रम में उपप्रभागीय वनाधिकारी जखोली डॉ दिवाकर पन्त, उपप्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग देवेंद्र सिंह पुंडीर, रेंज अधिकारी रुद्रप्रयाग संजय, रेंज अधिकारी अगस्त्यमुनि हरी शंकर रावत, रेंज अधिकारी उत्तरी जखोली सुरेन्द्र नेगी सहित राजस्व, पुलिस, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग, ग्राम्य विकास आदि के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Next Post

चमोली : नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा वसंत रंगोत्सव होली रंग गुलाल लगाकर धूमधाम से मनाई गई

केएस असवाल  गौचर : गौचर नगर कांग्रेस द्वारा वसंत रंगोत्सव होली मिलन कार्यक्रम आयोजित कर होली गीतों के साथ रंग गुलाल लगाकर और एक दूसरे को गले मिलकर धूमधाम से मनाया गया। नगर पालिका क्षेत्र गौचर में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह कनवासी की अध्यक्षता में मंगलवार को […]

You May Like