फूलों की घाटी : वैली ऑफ फ्लावर्स में बर्फबारी का प्रकृति प्रेमियों ने उठाया लुफ्त , हेमकुंड साहिब में भी हिमपात,संगत हुई निहाल – देखें वीडियो

Team PahadRaftar

फूलों की घाटी : वैली ऑफ फ्लावर्स में बर्फबारी का प्रकृति प्रेमियों ने उठाया लुफ्त, हेमकुंड साहिब में भी हिमपात,संगत हुई निहाल

संजय कुंवर/वैली ऑफ फ्लावर्स/

गढ़वाल हिमालय के उच्च हिमालई क्षेत्र में आज दोपहर बाद बदले मौसम के मिजाज का जबरदस्त असर देखने को मिला है। केदारनाथ, बदरीनाथ ,सतोपंथ, द्रोणागिरी,बागनी, काग भूषण्डी सहित श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब,फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश और हल्की बर्फबारी से जहां निचले इलाकों जबरदस्त सर्दी और ठिठुरन बढ़ने लगी है, वहीं विश्व धरोहर स्थल फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का दीदार करने पहुंचे दिल्ली के प्रकृति प्रेमी पर्यटक दल के सदस्यों ने आज घाटी में प्राकृतिक नजारों के साथ साथ दोपहर बाद हुई हल्की बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठाया।

अचानक फूलों की घाटी में आसमान से सफेद बर्फ के फाहों की बरसात से पर्यटकों के चेहरे खिल गए। हेमकुंट साहिब के दर्शन करने पहुंची संगतों ने भी आज सप्त शृंग की चोटियों पर ताजा हिमपात के साथ गुरु धाम में हुई सफेद बर्फ के फाहों की बरसात का सुंदर प्राकृतिक दृश्य का आनंद उठाया आप तस्वीरो में देख सकते हैं कैसे हेमकुंट साहिब में और फूलों की घाटी में आज बर्फबारी हुई है।

बता दें कि आज श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब के दर्शन का इस सीजन का अंतिम दिन है, कल बुधवार को साल की अंतिम अरदास के बाद दोपहर एक बजे हेमकुंट साहिब के कपाट शीतकाल हेतु आम श्रद्धालुओं के लिए बंद हो जाएंगे।

Next Post

गोपेश्वर : बाल विज्ञान महोत्सव में पीस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया जिले का नाम रोशन

बाल विज्ञान महोत्सव में जनपद चमोली का प्रतिनिधित्व कर रहे पीस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जिले का नाम किया रोशन। गोपेश्वर : जिला मुख्यालय गोपेश्वर के राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय द्वितीय सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का मंगलवार को समापन हुआ। दो […]

You May Like