उर्गम – पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटना में 12 की मौत!, सीएम ने किया शोक व्यक्त – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

जोशीमठ : उर्गम – पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिसमें 12 से अधिक लोग सवार बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीन लोगों ने वाहन से छलांग लगाई। घायलों का उपचार स्वास्थ्य केंद्र उर्गम व सीएचसी जोशीमठ में चल रहा है!

जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर डांगगदेरा के पास आज दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे जोशीमठ से जा रही वाहन संख्या यूके 07, 6453 अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों के अनुसार वाहन में 12 से अधिक लोग सवार थे। जिसमें से लगभग तीन लोगों द्वारा छलांग लगाई गई। तीनों घायलों का इलाज चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में पल्ला, जखोला, किमाणा के आसपास के लोग बताए जा रहे हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। राहत बचाव कार्य में जुट गए और प्रशासन को इस की सूचना दी गई। वहीं सूचना मिलते ही जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। रेस्क्यू कार्य चल रहा है।

Next Post

उर्गम - पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटना में घायल व मृतकों की सूची - संजय कुंवर

शुक्रवार को कोतवाली जोशीमठ पुलिस को सूचना मिली की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर एक टाटा सूमो वाहन संख्या UK07TA- 6453 अनियंत्रित होकर पल्ला गांव के समीप समय लगभग 3 बजे सड़क से लगभग 500 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें 16 लोग सवार थे। सूचना पर कोतवाली […]

You May Like