बड़ोदरा : नेशनल टेबल टेनिस में जोशीमठ की अदिति एवं अंशिका का दमदार प्रदर्शन

Team PahadRaftar

बड़ोदरा : गुजरात में 86वीं इंटर स्टेट यूथ एवं जूनियर नेशनल टीटी प्रतियोगिता में ज्योतिर्मठ टीटी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर की दो बेटीयां अदिति और अंशिका का दमदार प्रदर्शन

संजय कुंवर, बड़ोदरा गुजरात

सीमांत प्रखंड ज्योतिर्मठ के लिए टेबल टेनिस खेल से जुड़ी एक अच्छी खबर, ज्योर्तिमठ टेबल टेनिस खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम की दो होनहार टीटी खिलाड़ी बालिकाएं अदिति नेगी और अंशिका नेगी आज बड़ोदरा गुजरात में आरंभ हुई 86th इंटर स्टेट यूथ एंड जूनियर नेशनल टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य की टेबल टेनिस टीम के सदस्य के रूप में अपने राज्य उत्तराखंड के लिए जोरदार टेबल टेनिस खेल का प्रदर्शन नेशनल लेवल टीटी कंपीटीशन में कर रही है और अपने जनपद चमोली,ज्योर्तिमठ का नाम नेशनल लेवल पर रोशन कर रही है। सीमांत क्षेत्र ज्योर्तिमठ की ये दोनों टीटी खिलाड़ी बेटियां प्रदेश के लिए कई राष्ट्रीय स्तर की टीटी प्रतियोगिता में राज्य का नाम रोशन कर चुकी हैं, इस बार भी दोनों होनहार खिलाड़ी बेटियो से राज्य को पदक की बड़ी उम्मीद है।

Next Post

ऊखीमठ निर्दलीय प्रत्याशी कुब्जा धर्म्वाण ने ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा - अर्चना कर चुनाव प्रचार का किया श्रीगणेश, मांगा आशीर्वाद

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी कुब्जा धर्म्वाण ने भगवान केदारनाथ व भगवान मदमहेश्वर के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर मे पूजा – अर्चना कर अपने चुनाव प्रचार अभियान का श्रीगणेश किया तथा ओंकारेश्वर वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जनता से आशीर्वाद मांगा। […]

You May Like