चमोली जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान में 9469 लोगों का टीकाकरण – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

कोविड वैक्सीनेशन के लिए जनपद चमोली में वृहस्पतिवार को चलाए गए दूसरे महाभियान के दिन रिकार्ड 9469 लोगों का टीकाकरण हुआ। जिसमें 1440 लोगों को कोविड की पहली डोज तथा 8029 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। वैक्सीनेशन महाभियान के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को वृहत स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जाए और जो लोग छूट गए है या जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी है उनका वैक्सीनेशन किया जाए।

महाअभियान दिवस पर जनपद में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों ने उत्साह के साथ टीकाकरण करवाया। इसमें गर्भवती/धात्री महिलाएं, दिब्यांगजन एवं जनपद में निवासरत नेपाली नागरिक, कामगार भी शामिल थे। वृहस्पतिवार को महाअभियान के दिन जोशीमठ 617, चमोली 1867, घाट 510, कर्णप्रयाग 1061, नारायणबगड 865, थराली 793, देवाल 590, गैरसैंण 2045, पोखरी 695 तथा जिला अस्पताल में 426 सहित कुल 9469 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिले में निर्धारित लक्ष्य से अधिक 102.57 प्रतिशत लोगों को पहली डोज और 82.74 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज भी लगा दी गई है।

Next Post

हिमगिरि बस पहली बार रासी गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने चालक व परिचालक का फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। जीएमओयू लि0 की हरिद्वार हिमगिरि बस सेवा के पहली बार मदमहेश्वर घाटी के रासी गाँव पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने वाहन चालक, परिचालक व बस का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। कुछ जनप्रतिनिधियों ने राऊंलैक से रासी गाँव में पहली बार शुरू हुई हिमगिरि बस सेवा का […]

You May Like