डॉ ज्योत्सना नैथवाल के नेतृत्व में आपदा प्रभावित मजदूरों व बेसहारा लोगों का किया गया वैक्सीनेशन – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

सूबे के अंतिम नगर जोशीमठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीएचसी जोशीमठ की चिकित्सा अधीक्षक डॉ ज्योत्सना नैथवाल के नेतृत्व में एक विशेष मेडिकल टीम द्वारा ऋषि गंगा घाटी में रैणी आपदा में अपने परिवार और परिजनों को खो चुके नेपाली मूल के मजदूरों व बेसहारा महिलाओं का वैक्सीनेशन किया। और कोविड टीकाकरण और स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही दवाइयों,मास्क,एवं सेनिटाइजर भी वितरित किया गया।
सीएचसी की विशेष स्वास्थ्य टीम ने मजदूरों के बच्चों को पोष्टिक किट व सेनेटरी नेपकिन भी वितरित किए।


बता दें कि 7 फरवरी को ऋषि गंगा रैणी आपदा के दौरान ऋषि गंगा हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्य करते हुए कई मजदूर आपदा की भेंट चढ़ गए थे, इनमें नेपाली मजदूर भी शामिल थे। आपदा में जान गंवा चुके ये बेसहारा मजदूरों के परिवार अब आपदा के बाद जोशीमठ के सुनील क्षेत्र में रह रहे हैं।इस स्वास्थ्य अभियान वेक्सिनेशन एवं स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान ब्लाक आशा कोर्डिनेटर अनिता पंवार, एएनएममंदाकिनी,संगीता रतूड़ी, व एस०एस०राणा आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Next Post

शिक्षक दिवस पर ग्राम पंचायत जाल मल्ला ने कराया मैराथन दौड़ आयोजित, प्रतिभागियों को किया सम्मानित - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। शिक्षक दिवस के अवसर पर कालीमठ घाटी की ग्राम पंचायत जाल मल्ला में पहली बार 5 किमी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों व नव युवक मंगल दल के 77 युवाओं ने भाग लिया। कालीमठ घाटी में पहली बार मैराथन दौड़ का आयोजन होने से ग्रामीणों […]

You May Like