
कोविड वैक्सीनेशन के लिए आगामी 30 सिंतबर को पूरे जिले में दूसरा टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एमएस खाती ने बताया कि आगामी 30 सितंबर को टीकाकरण महाभियान के तहत जिले में प्रथम डोज के लिए 2 हजार तथा दूसरी डोज के लिए 20 हजार का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए मोबाईल टीमें बनाई गई है जो वाहनों से विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कोविड वैक्सीनेशन करेगी। इसके अलावा गांव क्षेत्रों के आसपास भी टीकाकरण सत्र लगाए जाएंगे। कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों पर भी नियमित रूप से टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से आगामी 30 सिंतबर को आयोजित होने वाले टीकाकरण महाभियान का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज नही लगी है या जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी है वे सभी नागरिक इस महाअभियान के दिन आयोजित टीकाकरण सत्र में टीका जरूर लगवाए। ताकि कोविड से पूरी सुरक्षा मिल सके।