डॉ.ज्योत्सना के नेतृत्व में जोशीमठ में युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

कोविद् वेक्सीन महा अभियान सीएचसी जोशीमठ की टीम का लक्ष्य सीमांत का एक भी व्यक्ति वेक्सीन से न हो वंचित

संजय कुँवर जोशीमठ

सूबे की आखिरी सीमांत ब्लॉक जोशीमठ को शत् प्रतिशत् वेक्सीनेशन वाला ब्लॉक बनने के उद्देश्य से कोविड-19 महा अभियान के तहत अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ इन दिनों युद्ध स्तर पर वेक्सीन अभियान पर जुटा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ०ज्योतसना के नेतृत्व में पूरे जोशीमठ ब्लॉक में चप्पे चप्पे लिंक रोड सहित दूर दराज क्षेत्रों में अब तक वेक्सीन से वंचित मजदूरों और हर व्यक्ति तक पहुँच कर उनको वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर टीका लगाया जा रहा है। जोशीमठ के नगर क्षेत्र में पूरे 9 वार्डों में जगह-जगह जाकर CHC की मोबाइल टीम की मंदाकिनी नेगी,सुधा,आशा,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनीता पवार और सभी वार्डों की आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्ण रूप से इस महा अभियान में सहयोग किया जा रहा है।

Next Post

राकेश्वरी मंदिर में दो माह से चल रहे पौराणिक जागरों का भगवती राकेश्वरी को ब्रह्म कमल अर्पित के साथ संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। मदमहेश्वर घाटी के ग्रामीणों की अराध्य देवी व रासी गाँव में विराजमान भगवती राकेश्वरी के मन्दिर में दो माह तक चलने वाले पौराणिक जागरों का समापन भावुक क्षणों के साथ तथा भगवती राकेश्वरी को ब्रह्म कमल अर्पित करने के साथ होगा गया है। पौराणिक जागरों के समापन अवसर पर […]

You May Like