
औली:नेशनल विंटर गेम्स:U14 केटेगिरी स्लालोम रेस में उत्तराखंड को एक और सिल्वर मेडल
संजय कुँवर औली जोशीमठ
औली विंटर गेम्स में आज आखिरी एवेंट U14 boys स्लालोम रेस बॉयस् केटेगिरी में कुल 23 प्रतिभागियों नें नंदादेवी स्की स्लोप पर रफ्तार और रोमांच का जौहर दिखाया जिसमे हिमांचल प्रदेश के निशांत ठाकुर नें गोल्ड,शिवम बिष्ट उत्तराखंड को सिल्वर और मिशा जम्मू कश्मीर को ब्रोंज मेडल मिला है,इसी एवेंट की महिला वर्ग में कुल 8 प्रतिभागी ने प्रतिभाग किया जिसमे जम्मू कश्मीर की हजीरा को गोल्ड,यही की मरियम सजा़द को सिल्वर और सशिया ठाकुर को ब्रोंज मेडल मिला है,