संजय कुंवर, जोशीमठ
बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तराखंड के वरिष्ठ सदस्य विनोद कप्रवान्न ने जोशीमठ के राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय जोशीमठ का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राज किशोर ने आयोग के सदस्य विनोद कप्रवाण को विद्यालय की सभी मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। विद्यालय शिक्षकों ओर कार्यालय कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य को मानदेय सहित गणवेश पाठ्य सामग्री के लिए बजट आवंटित किए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा,अध्यापकों का कहना था कि अभी उन्हें विगत 7 माह से वेतन नहीं मिला है जिसके चलते वो बहुत परेशान हैं। जिसपर बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विनोद कप्रवान द्वारा आश्वाशन दिया गया कि विद्यालय की सभी समस्याओं को त्वरित समाधान हेतु निदेशक स्तर पर कार्यवाही की जाएगी।