उत्तरकाशी : तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटना में सात की मौत, 27 घायलों का रेस्क्यू कर भेजा अस्पताल

Team PahadRaftar

उत्तरकाशी गंगोत्री दर्शन कर लौट रही गुजरात की यात्रियों से भरी बस गंगनानी के पास अनियंत्रित होकर के खाई में गिर गई। बस में लगभग 35 लोग सवार थे, जिनमें से 27 घायलों को रेस्क्यू कर चिकित्सालय भेजा गया है। जबकि7 की मौत होने की सूचना है। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंश पुलिस टीम,एसडीआरएफ ,एनडीआरफ, फायर सर्विस, 108 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद है। घटना स्थल पर रेस्क्यू कार्य जारी है

घटना स्थल से जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला एवं आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से घटना की पुष्टि करते हुए मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि घटना रविवार लगभग चार बजे की है जब गुजरात के तीर्थ यात्रियों से खचाखच भरी बस का संख्या uk 07 -8585 गंगोत्री हाईवे गंगनानी के पास खाई में गिर गई है। बस में सवार 33 श्रद्धालुओं एवं स्टाफ सहित कुल 35 लोग सवार बताया गया है। इनमें से 27 घायलों को रेस्क्यू किया गया जबकि 7 की मृत्यु हो गये जबकि एक बस में फंसा है जिसका रेस्क्यू कार्य जारी है।

Next Post

ब्रेकिंग न्यूज : आपदा प्रभावितों ने बदरीनाथ हाईवे किया जाम, प्रशासन के खिलाफ किया नारेबाजी

पीपलकोटी : आपदा प्रभावित बंड क्षेत्र गडोर की महिलाओं ने किया बदरीनाथ हाईवे बंद। सरकार व प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी। जिससे हाईवे के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लगी रही। तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी उठानी पड़ी परेशानी।

You May Like