गुप्तकाशी महाविद्यालय में उत्तराखंड मुक्त विवि अध्ययन केंद्र की हुई स्थापना, विभिन्न विषयों में प्रवेश की अंतिम तिथि 28 फरवरी – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ गुप्तकाशी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र की स्थापना।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी द्वारा राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ गुप्तकाशी में अध्ययन केंद्र की स्थापना की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पी. एस. जंगवाण ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि महाविद्यालय को मुक्त विवि. के अध्ययन केन्द्र के रूप में स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय को स्नातक स्तर पर बी. ए. (हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र व अर्थशास्त्र ), बी. कॉम, और बी. सी. ए. (BCA), स्नात्तकोत्तर स्तर पर एम. ए. (हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र व अर्थशास्त्र )तथा Certificate Course स्तर पर Certificate Course in Development Studies पाठ्यक्रमों की स्वीकृति मिली है, जिनमें प्रवेश की अन्तिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित है l इच्छुक प्रवेशार्थी प्रवेश और Study Center के चयन हेतु मुक्त विवि की वेबसाईट -www.uou.ac.in से online addmision लिंक में जाकर पौड़ी रीजन के अध्ययन केन्द्र code – 14052, SGM Govt Degree College Guptakashi में प्रवेश ले सकते हैं l उन्होंने कहा कि अध्ययन केन्द्र की स्थापना से केदारघाटी क्षेत्र में उच्च शिक्षा के उन्नयन, उच्च शिक्षा में प्रवेश से वंचित, विभिन्न परिस्थितियों के कारण स्नातक और स्नात्तकोत्तर पाठ्यक्रम को पूर्ण न करने, सेवारत कार्मिकों को उनके शैक्षिक अभिवृद्धि करने और संस्थागत रूप से न पढ़ सकने वाले छात्र और कार्मिक अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकेंगे। महाविद्यालय के अध्ययन केन्द्र में डा गणेश भागवत को समन्वयक तथा डा चिंतामणि को सहायक समन्वयक बनाया गया है l केन्द्र समन्वयक ने बताया कि मुक्त विवि द्वारा वर्ष में दो बार प्रवेश(शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन) हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते हैं l अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की प्रिंट कॉपी अध्ययन केन्द्र में जमा करेंगे और पाठ्यक्रम की विवि द्वारा भेजी गई अध्ययन सामग्री (पुस्तक),अध्ययन केन्द्र से प्राप्त करेंगे। प्रवेश से सम्बंधित जानकारी महाविद्यालय में अध्ययन केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं। मुक्त विवि के अध्ययन केन्द्र की स्थापना पर महाविद्यालय के प्राचार्य,समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों, स्थानीय जनमानस और जनप्रतिनिधियों ने मुक्त विवि के कुलपति महोदय, कुलसचिव तथा कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

प्रवेश हेतु योग्यता-
*स्नातक हेतु इंटरमीडिएट उत्तीर्ण
*स्नातक अनुत्तीर्ण पुनः स्नातक हेतु पंजीकरण योग्य
*स्नातक प्रथमध/ द्वितीय वर्ष में पाठ्यक्रम छोड़ चुके छात्र-छात्राएं स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन हेतु योग्य
*स्नातक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण पुनः विषय बदलकर स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
*स्नातकोत्तर में प्रवेश हेतु स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण
*B. A, BCA, B. Com और M.A. पाठ्यक्रम हेतु वर्ष में दो बार प्रवेश

उपलब्ध पाठ्यक्रम-B. A., B. C. A, B. Com, M. A., Certificate Course in Development Studies

Next Post

जोशीमठ : आपदा प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री - पहाड़ रफ्तार

संजय कुंवर जोशीमठ में दरारों वाले भवनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है। अभी तक 863 भवनों में दरारें दृष्टिगत हुई है। इनमें सें 181 भवन असुरक्षित क्षेत्र में स्थित हैं। जेपी परिसर जोशीमठ में पानी का रिसाव 540 एलपीएम से घटकर आज सुबह 17 एलपीएम हो गया है। […]

You May Like