चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित उत्तराखंड नर्सिंग, पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा संपन्न

Team PahadRaftar
चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित उत्तराखंड नर्सिंग, पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा संपन्न हो गई है।
राजकीय नर्सिंग कॉलेज चमोली में दो दिनों तक इस परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में बीएससी नर्सिंग के 216, जीएनएम के 100, एएनएम के 106, एमएससी नर्सिंग के एक पोस्ट, बेसिक बीएससी नर्सिंग के दो एवं बीएससी पैरामेडिकल के 25 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा के सफलतापूर्व संपन्न होने की जानकारी देते हुए केंद्र अधीक्षक ममता कपरवाण ने कहा कि यूनिवर्सिटी से प्रतिनिधि महेश भट्ट के टेक्निकल सपोर्ट के साथ यह परीक्षा संपन्न कराई गई। बताया कि परीक्षा को संपन्न कराने में पीजी कॉलेज गोपेश्वर से पर्यवेक्षक डा.तुषार कंडारी व डा. रविशंकर कुनियाल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Next Post

राजकीय पॉलिटेक्निक गौचर का तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का पालिका अध्यक्ष ने किया शुभारंभ - केएस असवाल

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राजकीय पालिटेक्निक गौचर के तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ यहां क्रीड़ा मैदान में दीप प्रज्वलन के साथ पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट् द्वारा किया गया। शुभारंभ के अवसर पर हुई छात्र वर्ग की गोला फेंक की प्रतियोगिता में आई.टी.द्वितीय वर्ष का छात्र सार्थक […]

You May Like