उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी, 6 नवम्बर को करेंगे घेराव

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

रूद्रप्रयाग :  उत्तराखण्ड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन ( इटक) की बैठक जिला मुख्यालय में खण्डीय कार्यकारी अध्यक्ष / सचिव मदन सिंह रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में इटक की विभिन्न समस्याओं का निराकरण न होने पर आगामी 6 नवम्बर को ऊर्जा भवन देहरादून का घेराव करने तथा दीपावली में टूल डावन तथा उग्र आन्दोलन का निर्णय लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इटक द्वारा लम्बे समय से पूरे प्रदेश में विद्युत सप्लाई करने में उत्तराखण्ड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन का अहम योगदान रहता है फिर भी प्रदेश सरकार विद्युत निगम द्वारा संविदा कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि इटक द्वारा लम्बे समय से समान कार्य समान वेतन, नियमितीकरण, महंगाई भत्ता, दिये जाने की मांग की जा रही है मगर इटक संगठन की जायज मांगों पर अमल नही किया जा रहा है। वक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पांच नवम्बर तक इटक संगठन की विभिन्न मांगों पर अमल नही किया गया तो संगठन को आगामी 6 नवम्बर को ऊर्जा भवन देहरादून का घेराव करने तथा दीपों के त्यौहार दीपावली पर टूल डावन तथा आन्दोलन को और उग्र रूप देने के लिए बाध्य होना पडेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार व ऊर्जा निगम की होगी। बैठक में संरक्षक जसवन्त रावत, जिला उपाध्यक्ष दिनेश राज, संगठन मंत्री विनोद भटट्, हरेन्द्र बिन्दोला, उमेद रावत, बीरेन्द्र राणा, रणजीत नेगी, महावीर बजवाल, नन्द किशोर काण्डपाल, कुवर सिंह नेगी मौजूद रहे। :

Next Post

उर्गमघाटी : रावण ने किया माता सीता का हरण

रिपोर्ट रघुबीर नेगी रावण ने किया माता सीता का हरण  जोशीमठ : उर्गमघाटी की ग्राम पंचायत देवग्राम के बांसा गांव में महर्षि और्व मुनि की तपस्थली में उर्वाऋषि रामलीला कमेटी बांसा द्वारा 7वर्षों के उपरांत आयोजित हो रही रामलीला के सातवें दिन लंकापति रावण मां सीता को छल से हर […]

You May Like