जोशीमठ : “राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस” पर कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा/एएनएम हुई सम्मानित
संजय कुंवर जोशीमठ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ द्वारा राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री शैलेंद्र पंवार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l इस इस अवसर पर उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ के अधीक्षक डॉ ज्योत्स्ना तथा डॉ कैलाश चंद्र द्वारा विद्यार्थियों को टीकाकरण एवं बीमारी से बचाव संबंधी जानकारी विस्तार से दी गई स्वास्थ्य विभाग जोशीमठ द्वारा कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आशा कमला बिष्ट ग्राम पैनी एवम् आरती ग्राम भंगयुल तथा ए एन एम लक्ष्मी कुंवर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग जोशीमठ द्वारा कार्यक्रम में सहयोग कर रहे अध्यापक प्रकाश पंवार,भारत भंडारी तथा शारदा प्रसाद तिवारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर विद्यालय परिवार का आभार जताया गया डॉ ज्योत्स्ना द्वारा जानकारी दी गई कि आगामी 21 मार्च से 12 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को भी कोविड टीकाकरण किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्या मंदिर की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर कैलाश भट्ट ,चंद्रकला परमार, हरेंद्र सिंह, बिंदु सिंह, मनोज बुटोला, नितिन भट्ट, आशुतोष डोभाल, सोनी, आशा, अनिता पंवार आदि उपस्थित रहे।