उर्गमघाटी : उर्वाऋषि आश्रम गीरा बांसा को जोड़ने वाली सड़क पर कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

रघुबीर नेगी

उर्गमघाटी : उर्वाऋषि आश्रम गीरा बांसा को जोड़ने वाली सड़क पर कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

उर्गम घाटी के ग्राम पंचायत देवग्राम में स्थित उर्वाऋषि आश्रम गीरा बांसा को जोड़ने वाली सड़क पर कार्य शुरू न होने से आहत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर क्रमिक अनशन की चेतावनी दी साथ में जूनगेर से आगे ठेकेदार के वाहन को रोकने की धमकी दी।

आपको अवगत करा दें कि हेलंग – उर्गम मोटर मार्ग पर किमी चार खबाला भैंटा भर्की गीरा बांसा मोटर मार्ग 16.5 किमी प्रस्तावित है जिस पर जूनगेर से आगे भर्की भैंटा पर कार्य चल रहा है। कुछ साल पहले ठेकेदार द्वारा देवग्राम के रांता तोक में निर्माणाधीन सड़क को छोड़कर भर्की भैटा पर सड़क निर्माण शुरू कर दी। बार बार ग्रामीणों द्वारा गीरा बांसा सड़क मार्ग शुरू करने के लिए पूर्व विधायक महेन्द्र भट्ट वर्तमान विधायक राजेंद्र भंडारी समेत जिला अधिकारी चमोली उपजिला को भी ज्ञापन दिया गया लेकिन दो साल बीतने पर भी कोई कार्यवाही शुरू नही हुई केवल झूठे आश्वासन दिए गए।
आक्रोशित ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी जोशीमठ को ज्ञापन भेजकर आगामी 11 फरवरी से क्रमिक अनशन की चेतावनी दी। महर्षि और्व मुनि की तपस्थली बांसा के ग्रामीण आज भी तीन किमी पैदल जाने को विवश हैं। जहां भरपूर मात्रा में आलू, राजमा, चौलाई समेत नगदी फसल की पैदावार होती है। सड़क मार्ग न होने से काश्तकारों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Next Post

तपोवन विष्णुगाड : 07 फरवरी 2021 की प्राकृतिक आपदा में दिवंगत श्रमिकों को श्रद्धांजलि - पहाड़ रफ्तार

संजय कुंवर तपोवन विष्णुगाड : 07 फरवरी 2021 की प्राकृतिक आपदा में दिवंगत श्रमिकों को श्रद्धांजलि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा तपोवन परियोजना के बैराज साईट पर निर्मित स्मारक स्थल पर, 07 फरवरी 2021 को आई प्राकृतिक आपदा में हताहत हुए श्रमिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक […]

You May Like