उर्गमघाटी : भूस्खलन से उर्वाऋषि महादेव मंदिर में आया बाढ़ का मलवा 

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुबीर नेगी

भूस्खलन से उर्वाऋषि महादेव मंदिर में आया बाढ़ का मलवा

उर्गमघाटी  : पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव की नगरी उर्गमघाटी के ग्राम पंचायत देवग्राम के बांसा गांव में स्थित उर्वाऋषि महादेव मंदिर पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन से मलवे की चपेट में आया। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गाड़ गदेरे उफान पर हैं। बांसा गांव में महर्षि और्व मुनि की तपस्थली में भूस्खलन से उर्वाऋषि महादेव मंदिर में सारा मलबा भर गया गनीमत रही कि मंदिर को ज्यादा नुक्सान नहीं हुआ। मंदिर में भूस्खलन व बाढ़ का मलवा से भर गया है। वहीं गीरा गांव जाने वाले रास्ते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बांसा गीरा देवग्राम में भूधंसाव लगातार जारी है।

Next Post

गौरीकुंड हादसे में लापता दो और शव बरामद, 18 अब भी लापता, सर्च अभियान जारी

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि विगत दिनों गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन के कारण लापता हुए 20 लोगों का आज सावतें दिन भी लगातार घटना स्थल व अन्य स्थानों पर जिलाधिकारी के निर्देशन मे सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन का […]

You May Like