उर्गमघाटी में मातृशक्ति ने तिरंगा यात्रा की आयोजित

Team PahadRaftar

उर्गमघाटी में मातृशक्ति ने तिरंगा यात्रा रैली आयोजित की

रघुबीर नेगी उर्गम घाटी

उर्गमघाटी : पंचबदरी ध्यान बदरी पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव की धरती पर उर्गम घाटी की मातृशक्ति ने
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर घर – घर तिरंगा अभियान के तहत सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड महिला मंगल दल ग्राम पंचायत ल्यांरी थैंणा महिला मंगल दल देवग्राम ग्राम पंचायत उर्गम राइ का उर्गम ने उर्गम घाटी में 7 किलोमीटर पैदल तिरंगा रैली आयोजित की जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया ।

 

ग्रामीणों क्षेत्रों में आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाया जा रहा है घर घर में तिरंगा लहरा रहा है। रैली का आयोजन ल्यांरी थैणा से कल्पेश्वर महादेव मंदिर तक की गयी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने के सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड के 25वर्ष भी पूरे हो गये हैं जो पर्वतीय अंचलों में सामाजिक कार्य कर रही है। इस अवसर पर अनूप नेगी अध्यक्ष प्रधान संघ जोशीमठ, मिंकल देवी प्रधान उर्गम, गोदाम्बरी देवी महिला मंगल दल अध्यक्ष ल्यांरी थैणा, संदीप नेगी कोषाध्यक्ष कल्पेश्वर महादेव मंदिर समिति, अक्षय सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड रमा, सोनी, गुंजना, नन्दी, मंजू, संतोषी, हरकी देवी अध्यक्ष महिला मंगल दल देवग्राम समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Next Post

आजादी के अमृत महोत्सव पर छात्रों ने बारिश के बीच प्रभात फेरी निकाल कर मनाई जश्न ए आजादी - संजय कुंवर

संजय कुंवर जोशीमठ चमोली : चमोली जिले के साथ सूबे के आखिरी सरहदी नगर जोशीमठ और भू – बैकुंठ धाम बदरीनाथ में जश्ने आजादी का जश्न मनाया जा रहा है।   जोशीमठ नगर में जहां प्रभात फेरी के साथ 76 वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं […]

You May Like