कांग्रेस ने लिया पार्टी को मजबूती का संकल्प, उपासना बिष्ट और दरमान सिंह ने थामा कांग्रेस का दामन – केएस असवाल गौचर

Team PahadRaftar

गौचर

पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 6 में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा करते हुए पार्टी प्रत्यासी के पक्ष एकजुट होकर कार्य करने का निर्णय लिया गया।
पूर्व जिला योजना समिति के सदस्य इंदू पंवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने रास्ते,पथ प्रकाश, नालियों आदि मुद्दों को उठाकर नगरपालिका पर जनता की समस्याओं के प्रति लापरवाह रहने का आरोप लगाते हुए इन समस्याओं को स्थानीय आधार पर चुनावी मुद्दा बनाने का निर्णय बैठक मेंलिया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी जिसको भी प्रत्यासी बनाएगी उसके पक्ष में आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर कार्य किया जाएगा। बैठक में दीपा देवी,दुर्गा देवी पूनम, विमला देवी, सरस्वती देवी, रुचि बुटोला, सुनीता चौधरी,सरिता भंडारी,जसदेई भंडारी, विनीता नेगी, ज्योति वर्तवाल, देवेश्वरी देवी, राजेश्वरी देवी,नीलम देवी,दीना देवी,शुषमा देवी,गुड्डी देवी,आशा देवी,दीपा देवी, रजनी देवी, सुनीता बिष्ट,सरिता,रावत शांति देवी, अनिता देवी,गीता रावत, शांती थपलियाल, रोशनी देवी,देवकी देवी, शकुंतला देवी,पुष्पा प्रजापति,मंजू खत्री, मंजू बुटोला, शाकंभरी देवी, राजेंद्र नेगी,गबर सिंह,लक्ष्मी थपलियाल,सतीश चन्द्र शैली,प्रताप रावत,दिलवर सिंह, पुष्कर सगोई,विनय थपलियाल, आनंद सिंह,किशन सिंह, विनीत कुमार,दलीप कुमार, कांग्रेस प्रदेश सचिव मुकेश नेगी, नगर अध्यक्ष सुनील पंवार,यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय किशोर भंडारी,कमल सिंह, महिला अध्यक्ष रजनी,लिंगवाल, अर्जुन नेगी,लक्ष्मण पटवाल, देवेंद्र पटवाल, आनंद कंडारी,दरमान सिंह,भजनी बिष्ट, दिलवर मल्ल, गीता रावत, आदि ने विचार व्यक्त किए।

पालिका क्षेत्र के वार्ड 6 में आयोजित बैठक में जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की वहीं महिला नेत्री उपासना बिष्ट,व दरवान सिंह ने कांग्रेस पार्टी में आस्था रखते हुए पार्टी का दामन थामा। जिन्हें प्रदेश सचिव मुकेश नेगी, महिला संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष इंदू पंवार आदि ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस अवसर प्रदेश सचिव मुकेश नेगी ने कहा कि इससे पार्टी का जनाधार मजबूत होगा।

Next Post

कांग्रेसियों ने डीएम व सीएमओ को ज्ञापन सौंप एएनएम भर्ती में सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करनी की मांग की - पहाड़ रफ्तार

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़िला अधिकारी और मुख्यचिलित्साधिकारी को ज्ञापन सौंप कर आउट्सोर्स द्वारा CMO office में चौदह पदों के सापेक्ष लगभग चार सौ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। किन्तु साक्षात्कार के लिए केवल 42 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। उन्होंने कहा कि हमारी माँग है कि सभी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में […]

You May Like