बेमौसम बारिश : बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और औली में भारी बर्फबारी, ओलावृष्टि से काश्तकारों को नुक्सान, शीतलहर – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

संजय कुँवर जोशीमठ से बड़ी खबर,
सूबे के आखिरी सीमांत सरहदी क्षेत्र जोशीमठ में कोरोना कहर के साथ – साथ अब सफेद आसमानी आफत बारिश,ओलावृष्टि, और बर्फबारी का
कहर जारी है। पिछले 72 घण्टों से जोशीमठ की उंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश ओलावृष्टि के साथ आसमानी बिजली की गडगड़ाहट ने सीमांत के वॉशिंदों को झकझोर कर रख दिया है। अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में इस तरह की बेमौसम बर्फबारी से धौली गंगा और अलकनंदा घाटी में जबरदस्त शीतलहर बनी हुई है।

औली,बदरीनाथ,हेमकुंड साहिब, चिनाप घाटी, एरा वैली,मानपाई बुग्याल, कूवारी गोरसो बुग्याल,सहित नीति,द्रोणागिरि घाटी में हिमपात अभी भी जारी है,वही निचले इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि नें छेत्र के किसानों और खासकर सेब बागवानों का भारी नुकसान कर दिया क्षेत्र के सुनील,परसारी,औली,मनोटि,प्रेमनगर बड़ागाँव,मेरग,करछों तुगासी सहित उर्गम घाटी नीति घाटी और सन वेली के किसान कोरोना के साथ ओलावृष्टि की मार झेलने को मजबूर हो गया है।

Next Post

चमोली तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, शुक्रवार को जिले में 183 मिले पॉजिटिव - पहाड़ रफ्तार

जनपद चमोली में शुक्रवार को कोरोना के 183 नए मामले सामने आए। शुक्रवार को कर्णप्रयाग से 41, दशोली से 37, गैरसैंण से 24, जोशीमठ से 23, पोखरी से 15, गोपेश्वर से 14, नारायणबगड़ से 9, घाट से 8, थराली से 7 तथा देवाल से 5 व्यक्तिों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली। […]

You May Like