मद्महेश्वर घाटी के रासी गांव में अनूठी परंपरा, राम रावण युद्ध के साथ वैसाखी पर्व मनाने की है परंपरा – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। मदमहेश्वर घाटी के रासी गाँव में वैसाखी पर्व मनाने की अनूठी परम्परा है। इस गाँव में वैसाखी पर्व पौराणिक जागरों के साथ – साथ राम रावण युद्ध के साथ वैसाखी पर्व मनाया जाता है तथा वैसाखी पर्व की धूम गाँव में चार दिनों तक रहती है। मदमहेश्वर घाटी का रासी गाँव भगवती राकेश्वरी की तपस्थली के रूप में विख्यात है। इस तीर्थ में पूजा – अर्चना करने से मनुष्य को मन वांछित फल की प्राप्ति होती है! भगवती राकेश्वरी की तपस्थली रासी गाँव में वर्ष भर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन तथा पौराणिक परम्पराओं का निर्वहन वर्ष भर होता है तथा वैसाखी पर्व मनाने की अनूठी परम्परा है। रासी गाँव में वैसाखी पर्व चार दिनों तक मनाया जाता है तथा चार दिनों तक अलग – अलग परम्पराओं का निर्वहन होता है।

मिली जानकारी के अनुसार रासी गाँव में वैसाखी पर्व पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है जिसमें पौराणिक जागरो के गायन से तैतीस कोटि देवी – देवताओं का आवाहन,मधु गंगा से जल कलश यात्रा, राम रावण युद्ध, नुक्कड़ नाटक तथा सामूहिक भोज के साथ चार दिनों तक वैसाखी पर्व मनाने की परम्परा है। राकेश्वरी मन्दिर समिति अध्यक्ष जगत सिंह पंवार बताते है कि राकेश्वरी गाँव में वैसाखी पर्व चार दिनों तक मनाया जाता है तथा चार दिनों तक चलने वाले वैसाखी पर्व में सभी ग्रामीण बढ़ – चढकर भागीदारी करते हैं। मन्दिर समिति के पूर्व सदस्य शिव सिंह रावत ने बताया कि रासी गाँव में वैसाखी पर्व पर सर्व प्रथम अग्नि प्रज्वलित करने की परम्परा है तथा रात्रि के समय अग्नि के चारों तरफ बैठकर पौराणिक जागरों के माध्यम से तैतीस कोटि – देवी – देवताओं का आवाह्न कर विश्व कल्याण और क्षेत्र के खुशहाली की कामना की जाती है।

 

चन्द्र सिंह बिष्ट बताते हैं कि वैसाखी के दिन मधु गंगा से रासी गाँव तक जल कलश यात्रा निकाली जाती है तथा जल कलश यात्रा में सिर्फ पुरुष ही शामिल होते है तथा हर पुरुष को फलाहार रहना अनिवार्य होता है! हरेन्द्र खोयाल, लक्ष्मण सिंह पंवार बताते है कि दो गते वैसाखी को राम रावण युद्ध के साथ वैसाखी मेले का समापन होता है! भगवती प्रसाद भटट् बताते है कि चार दिनों तक लगने वाले वैसाखी मेले के आयोजन से रासी गाँव का वातावरण भक्तिमय बना रहता है । रणजीत सिंह रावत, पान सिंह नेगी , क्षेत्र पंचायत सदस्य बलवीर भटट् ने बताया कि चार दिवसीय वैसाखी मेले का श्रीगणेश हो चुका है तथा मंगलवार से वैसाखी मेला भव्य रूप ले लेगा।

Next Post

चैत्र नवरात्र के पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की सिद्धपीठ काली मठ में पूजा - अर्चना, मांगी मनौती - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। चैत्र नवरात्रों के पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सिद्धपीठ कालीमठ में पूजा – अर्चना कर मनौती मांग कर विश्व कल्याण की कामना की। देव स्थानम् बोर्ड द्वारा मुख्य मन्दिर सहित सिद्धपीठ कालीमठ का विशेष श्रृंगार किया गया है। चैत्र नवरात्रों में विद्वान आचार्यों के वैदिक मंत्रोंच्चारण से सिद्धपीठ कालीमठ […]

You May Like