मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत भाजपा गांव – गांव में देने लगी दस्तक – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

“मेरा बूथ सबसे मजबूत” सीमांत में भाजपा जुटी हर बूथ मजबूत बनाने की मुहिम पर

आगामी 2022 के समर को देखते हुए सीमांत में भाजपा ने एक – एक वोट पर अपनी पकड़ बढ़ाने की जुगत में जी जान से जुट गई है। ग्रामीण क्षेत्र में बूथ मजबूत करने के उद्देश्य को लेकर आज शक्ति केंद्र तपोवन के रिंगी बूथ, भंग्यूल बूथ का सत्यापन ,BLA पन्ना प्रमुखों का सत्यापन के कार्यक्रम में बूथ अध्यक्षों, पालकों के द्वारा वन्दे मातरम् के साथ कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।

जिसमें शाक्ति केंद्र संयोजक प्रदीप फरस्वाण व बूथ सत्यापन करता में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती एवं बूथ अध्यक्ष, महिला मंगल दल अध्यक्ष रिंगी , बूथ पालक भरत सिंह राणा रिंगी व बूथ अध्यक्ष भंग्यूल भगत सिंह राणा , बूथ पालक व पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह राणा व वर्तमान प्रधान प्रति निधि जितेन्द्र कनियाल व बी.एल.ए कमलेश बिष्ट समिति के सभी सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

सीमांत में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ठंडक ने दी दस्तक - संजय कुंवर जोशीमठ

मौसम  पहाड़ों में बदला मौसम का मिजाज,पिछले 30 घंटों से रुक रुक कर सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के उच्च हिमालयी औली,गोरसों, चित्रखाना, कुंवारी चिनाप,उन्याणी,भनाइ बुग्यालों में खूब बारिश हो रही है, जिससे जोशीमठ में ठंडक दस्तक देने लगी है। वहीं निचले इलाकों में नगर क्षेत्र जोशीमठ सहित धौली गंगा घाटी,बद्रीनाथ धाम,और […]

You May Like