ऊखीमठ : आवारा पशुओं से आजिज आकर महिलाएं पशुओं को लेकर पहुंची तहसील

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : नगर क्षेत्रांतर्गत सहित आसपास के गांवों में आवारा पशुओं का आतंक निरन्तर बढ़ता जा रहा है। आवारा पशुओं के आतंक से परेशान किमाणा गांव के ग्रामीण आवारा पशुओं के झुण्ड के साथ तहसील परिसर में आ धमके तथा अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि आवारा पशुओं के द्वारा काश्तकारों की फसलों व साग ‘ भाजी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाने से काश्तकारों के सम्मुख आजीविका का संकट बना हुआ है।

आवारा पशुओं को लेकर तहसील पहुंचे महिलाएं

दोपहर बाद तहसील प्रशासन द्वारा महिलाओं को आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने के आश्वासन के बाद महिलाओं का गुस्सा शान्त हुआ । नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण का कहना है कि आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत द्वारा विकासनगर में वार्ता की गयी है शीघ्र स्थानीय प्रशासन की अनुमति पर नगर क्षेत्रांतर्गत सहित आसपास गांवों में घूम रहे आवारा पशुओं को गौ धाम पहुंचाया जायेगा।

बता दें कि नगर क्षेत्रांतर्गत सहित आसपास के गांवों में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है बुधवार को किमाणा गांव निवासी रेखा देवी,पूजा देवी,सुलेखा देवी ,मंजू देवी ,बबीता देवी ,पूनम देवी , रजनी देवी व अंजू देवी सहित एक दर्जन महिलाएं आवारा पशुओं के झुण्ड के साथ तहसील परिसर पहुंची तथा अपने गुस्से का इजहार किया। महिलाओ का कहना है कि आवारा पशुओं व बंदरों का आतंक निरन्तर बढ़ता जा रहा है। महिलाओं का कहना है कि काश्तकार जी तोड़ मेहनत कर खेतो मे फसलों व साग – भाजी उगाने का प्रयास तो करते है मगर आवारा पशुओं द्वारा काश्तकारो की फसलों व साग – भाजी को भारी नुकसान पहुंचाने से काश्तकारो की मेहनत पर पानी फिर जाता है तथा काश्तकारो के सम्मुख आजीविका का संकट बना हुआ है । महिलाओ का कहना है कि आवारा पशुओं द्वारा काश्तकारों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाने से काश्तकार खेती – बाडी से विमुख होता जा रहा है । ग्राम पंचायत पैज किमाणा के प्रशासक सन्दीप पुष्वाण का कहना है कि आवारा पशुओं का आतंक प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसलिए स्थानीय प्रशासन व नगर पंचायत को आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने के लिए सामूहिक पहल करनी चाहिए। दोपहर बाद तहसील प्रशासन द्वारा महिलाओ को आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने का आश्वासन मिलने के बाद महिलाओ का गुस्सा शान्त हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण ने बताया कि नगर क्षेत्रांतर्गत सहित आसपास के गांवो मे आवारा घूम रहे  को गौ धाम पहुंचाने के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा हरिओम आश्रम गौ धाम तिमली विकासनगर का भ्रमण किया गया है तथा गौ धाम द्वारा 60 पशुओं को गौ धाम पहुंचाने की अनुमति मिल चुकी है तथा आवारा पशुओं को विकासनगर पहुंचाने के लिए वाहनों व चारे की व्यवस्था भी की गयी है तहसील प्रशासन की अनुमति मिलने पर आवारा पशुओं को विकासनगर पहुंचाया जायेगा।

Next Post

जोशीमठ : अनुष्का सती ने अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर किया प्रथम स्थान प्राप्त 

अनुष्का सती ने अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर किया प्रथम स्थान प्राप्त  संजय कुंवर जोशीमठ : विद्या भारती से संबंध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योर्तिमठ की कक्षा 9 की छात्रा ने राष्ट्रीय छात्र निबंध प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय ज्योर्तिमठ […]

You May Like