लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : तल्ला नागपुर की ग्राम पंचायत कुण्डा दानकोट निवासी व जूनियर हाई स्कूल कोल्लू भन्नू कक्षा 6 में अध्ययनरत 11 वर्षीय हार्दिक बर्त्वाल पुत्र महेन्द्र सिंह बर्त्वाल का चयन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर देहरादून में एथलेटिक्स वर्ग में होने पर परिजनों, ग्रामीणों व क्षेत्र में खुशी की लहर है तथा जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने हार्दिक बर्त्वाल की इस सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि हार्दिक बर्त्वाल की सफलता से तल्ला नागपुर क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है।
हार्दिक बर्त्वाल के पिता महेन्द्र सिंह बर्त्वाल किसान व माता शकुन्तला देवी गृहणी है। हार्दिक बर्त्वाल की बड़ी बहिन खुशी बर्त्वाल वर्तमान समय में श्रीनगर से बीएससी की पढ़ाई कर रही है। हार्दिक बर्त्वाल इस सफलता का श्रेय अपने माता – पिता व गुरू जनों को देते हैं तथा भविष्य में ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग कर तल्ला नागपुर का नाम रोशन करना चाहते है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के प्रधानाचार्य ने उन्हें आगामी 18 जुलाई से 20 जुलाई को दाखिला लेने का आदेश दिया है। जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल ने कहा कि हार्दिक बर्त्वाल ने कम उम्र में बड़ी सफलता हासिल की है तथा उनकी सफलता से सम्पूर्ण तल्ला नागपुर क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है। प्रधान कुण्डा दानकोट दीपराज ने बताया कि महेन्द्र सिंह बर्त्वाल का परिवार बहुत ही साधारण है तथा हार्दिक बर्त्वाल ने छोटी उम्र में बड़ी सफलता हासिल की है इसलिए भविष्य में क्षेत्रवासियों की हार्दिक बर्त्वाल से बड़ी उम्मीदें है। प्रधान कोल्लू भन्नू सरिता राणा ने बताया कि हार्दिक बर्त्वाल गुणों की खान है इसलिए हार्दिक बर्त्वाल भविष्य में ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग करने की उम्मीद अभी से रख रहा है। हार्दिक बर्त्वाल की इस सफलता पर प्रधान घिमतोली बसन्ती नेगी, तडा़ग बृजमोहन नेगी, बछनी मनवर सजवाण, फलासी बबीता भण्डारी, जाखणी गुड्डू लाल, गोरणा यशवर्धन रावत, लोदला गीता देवी, क्षेत्र पचायत सदस्य अर्जुन नेगी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष त्रिलोचन भटट्, सामाजिक कार्यकर्ता पंचम नेगी, प्रताप मेवाल महेन्द्र नेगी, विनोद जगवाण, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष दीपक नेगी, राकेश रावत, नरेन्द्र बर्त्वाल, धर्मेन्द्र बर्त्वाल, प्रीति बिष्ट, अमन बर्त्वाल सहित जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, परिजनों व ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की।