ऊखीमठ : पठाली के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण शुरू करने की मांग को लेकर लोनिवि को सौंपा ज्ञापन

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : तहसील मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पठाली के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन सौंपकर तोणीडाली – पठाली – काकडागाड मोटर मार्ग का शेष कार्य शीघ्र शुरू न करने पर विभागीय अधिकारियों का घेराव, ताला बन्दी, चक्काजाम तथा आन्दोलन की चेतावनी दी है।

Oplus_0

ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अनदेखी के कारण निर्माणाधीन मोटर मार्ग का निर्माण कार्य कई वर्षों से अधर में लटका हुआ है तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा समय – समय पर ग्रामीणों को कोरे आश्वासन दिये जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को सौंपे ज्ञापन का हवाला देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि तोणीडाली – पठाली – काकडागाड मोटर मार्ग का निर्माण क्षेत्रीय जनता की मांग पर वैकल्पिक मोटर मार्ग के तौर पर शुरू किया गया था क्योंकि वर्ष 2012 व 2013 की आपदाओं में कुण्ड – चोपता मोटर मार्ग के कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने से आम जनता को आवाजाही करनी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था तथा आपदा प्रभावित गावों में आपदा राहत सामग्री पहुंचाने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों को कड़ी मकसद करनी पड़ी थी। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य वर्षों पूर्व शुरु तो किया गया मगर विभागीय अनदेखी के कारण मोटर मार्ग का निर्माण कार्य कई वर्षों से अधर में लटका हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को केदारनाथ के कपाट बन्द होने तथा बाद में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद मोटर मार्ग के शेष कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था मगर केदारनाथ धाम के कपाट बन्द होने के एक माह तथा उपचुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के एक सप्ताह बाद भी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू न होने से ग्रामीण अपने को ठगा महसूस करने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना कि यात्रा काल के दौरान काकडागाड – कुण्ड के मध्य जाम की स्थिति बनी रहती है तथा तहसील व विकासखंड मुख्यालय सम्पर्क करने वाले ग्रामीणों तथा कुण्ड से तुंगनाथ घाटी जाने वाले तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों को घन्टों जाम में फसकर मंजिल तक पहुंचने में घन्टों का इन्तजार करना पड़ता है। कहा कि यदि समय पर तोणीडाली – पठाली – काकडागाड मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो जाता है तो यात्रा सीजन में तहसील व विकासखंड मुख्यालय सम्पर्क करने वाले ग्रामीणों व तुंगनाथ घाटी पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय पर मोटर मार्ग का शेष कार्य शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीणों को विभागीय अधिकारियों का घेराव, तालाबंदी, चक्काजाम व आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग व शासन – प्रशासन की होगी। ज्ञापन में प्रदीप त्रिवेदी, मनवर सिंह नेगी, विजय लक्ष्मी तिवारी, देवेन्द्र राणा, दीनानाथ त्रिवेदी, देवी प्रसाद तिवारी, पुरुषोत्तम तिवारी, पंकज त्रिवेदी, दिग्विजय राणा के हस्ताक्षर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जोशीमठ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एक दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन

जोशीमठ ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन संजय कुंवर  जोशीमठ ब्लॉक सभागार में आज ग्रामीण,स्वास्थ्य पोषण एवम स्वच्छता समिति का एक दिवसीय कार्यक्रम जन संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें खंड विकास अधिकारी ज्योर्तिमठ, सीएचसी ज्योर्तिमठ के चिकित्सा अधीक्षक, सहित बीपीएम, बीसीएम आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, […]

You May Like