ऊखीमठ : अधूरे मोटर मार्ग निर्माण पर ग्रामीणों में आक्रोश, लोस चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी!

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिला योजना के अन्तर्गत पिलौजी – गिरीया 1:5 किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लम्बे समय से अधर में लटकने से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है जो कि कभी भी सड़कों पर फूट सकता है। इस बाबत ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर आगामी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है, साथ ही ग्रामीणों ने वर्तमान समय में मोटर मार्ग निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार पर बाहरी लोगों से बोल्डर बेचकर मोटी कमाई करने तथा मोटर मार्ग निर्माण में भारी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। तहसील प्रशासन को सौंपे ज्ञापन का हवाला देते हुए गिरीया के ग्रामीणों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिला योजना के अन्तर्गत पिलौजी – गिरीया 1:5 किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया गया था तथा उस समय मात्र 200 मीटर ही मोटर मार्ग पर प्रथम फेस का कार्य किया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2022-2023 में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से मोटर मार्ग पर 300 मीटर प्रथम फेस का निर्माण कार्य विगत 6 माह पूर्व शुरु तो हुआ था मगर लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार की अनदेखी के कारण मोटर मार्ग का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग को बार – बार अवगत कराने के बाद भी विगत एक माह से निर्माण कार्य ठप है तथा ठेकेदार द्वारा मोटर मार्ग कटिंग में निकले बोल्डरों को बेचकर मोटी रकम कमाई जा रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो ग्रामीणों को आगामी लोक सभा चुनाव बहिष्कार के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग व शासन – प्रशासन की होगी। ज्ञापन में प्रधान प्रताप सिंह राणा, देखरेख वन पंचायत सरपंच यशवन्त सिंह बिष्ट, शिवानी देवी, सरिता देवी, प्रतिमा देवी, बबीता देवी, संगीता देवी, विनीता देवी, कल्पेश्वरी देवी, रूबी देवी, सुबोध सिंह, जगदीश सिंह, नवीन सिंह राजेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह, आशा देवी, गीता देवी, विवेक सिंह, रणजीत सिंह, नरेन्द्र सिंह, कुवर सिंह, रजनीश सिंह के हस्ताक्षर मौजूद रहे।

Next Post

गौचर : सेवा इण्टरनेशनल संस्था ने विद्यार्थियों को वितरित किए स्कूली बैग

सेवा इण्टरनेशनल संस्था ने विद्यार्थियों को वितरित किए स्कूल बैग, पानी बोतल एवं टूल किट  केएस असवाल सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड द्वारा आज पोखरी विकास खण्ड के बमोथ गांव में जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 68 छात्र- छात्राओं को स्कूल बैग, पानी बोतल एवं टूलकिट वितरित किए गए। सेवा इण्टरनेशनल उत्तराखंड […]

You May Like