ऊखीमठ : भाजपा सरकार में बेरोज़गारी चरम पर, युवाओं की उम्र हो रही पूरी, भाजपा को नहीं कोई चिंता : मनोज रावत

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत ने आज अगस्त्यमुनि ब्लॉक के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं की। इस दौरान क्षेत्र के उन्हें लोगों का अपार जनसमर्थन मिला। अपनी नुक्कड़ सभाओं में राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल खडे करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो चुकी है। सरकार,सरकारी नौकरियां नहीं निकाल रही है जिससे लोगों की सरकार नौकरी में जाने की उम्र निकलती जा रही है।

सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने पानी के धारों पर भी टैक्स लगा दिया है जिससे अब पहाड़ के लोगों के ढाबों और होटलों का रोजगार प्रभावित होगा। उन्होंने कहा ये तानाशाही ही है कि कोई पानी पर भी टैक्स लगा दे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम का ये घमंड़ ही है कि वो केदार शिला दिल्ली ले गए और केदारनाथ दिल्ली में बनाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने पलायन की बात करते हुए उदाहरण देते हुए बताया कि टेमरिया गाँव के कपिल शर्मा खेती कर के 10 लोगों को रोजगार दे रहे हैं। लेकिन सरकार की नितियां बना रही है जिससे स्थानीय उघमियों की परेशानियां बढ रही है । और वो पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जंगली जानवर हमारी खेती को बर्बाद कर रहे हैं। लेकिन सरकार अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं ढूंढ पाई है। जबकि करोड़ों रुपए सरकार ने कंपनियों पर फूंक दिए लेकिन समाधान नहीं निकला। नुक्कड सभाओं और जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला और सांसद प्रदीप टम्टा भी मौजूद रहे।

Next Post

गैरसैंण : राजेन्द्र बड़वाल ने मुख्यमंत्री को भेंट किया रिंगाल से बना ब्रह्मकमल 

मुख्यमंत्री को भेंट किया रिंगाल से बना ब्रह्मकमल  रिंगाल मैन राजेंद्र बड़वाल ने मुख्यमंत्री को दिया रिंगाल से बना ब्रह्मकमल गैरसैंण : भराड़ीसैंण में आयोजित पलायन निवारण आयोग की बैठक ओर राज्यस्तरीय ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यशाला में रिंगाल मेंन’ राजेंद्र बड़वाल’ ने मुख्यमंत्री को रिंगाल से बना ब्रह्मकमल भेंट किया। […]

You May Like