ऊखीमठ : स्वच्छता अभियान के तहत चलाया वृहद सफाई व जागरूकता अभियान

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत नगर पंचायत के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों व शैक्षणिक संस्थानों ने ऊखीमठ मुख्य बाजार में जन जागरुकता रैली निकालकर आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन कारी अमर शहीद अशोक कैशिव की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा विभिन्न वार्डों में फल वितरित किये गये, साथ ही भाजपा ऊखीमठ मण्डल द्वारा भी विभिन्न बूथों पर स्वच्छता की सेवा अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

नगर पंचायत सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के सयुंक्त तत्वावधान में मुख्य बाजार में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित रैली आ सम्बोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष / पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकारों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं तथा प्रकृति के श्रृंगार को यथावत रखने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण से मनुष्य स्वस्थ्य रखने का सपना साकार हो सकता है। उन्होंने कहा कि नदियों की पवित्रता को यथावत रखने के लिए नमामि गंगे के तहत अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने कहा कि 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट् ने कहा कि स्वच्छता में ईश्वरीय वास होता इसलिए हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की सख्त जरूरत है। राजकीय कन्या हाई स्कूल में भी नौनिहालों द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत सफाई अभियान चलाया गया तथा विद्यालय परिवार द्वारा नौनिहालों को मिष्ठान वितरित किया गया। वहीं दूसरी ओर भाजपा ऊखीमठ मण्डल महामंत्री दलवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में मदमहेश्वर घाटी के पाली सरुणा, फापज, मनसूना गिरीया, गैड़ व गडगू बूथों पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर सभासद पूजा देवी, भाजपा ऊखीमठ मण्डल अध्यक्ष अनुसुया प्रसाद भटट्, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दर्शनी पंवार, प्रधान सन्दीप पुष्वाण , अंजना रावत, विजेन्द्र नेगी, हेमलता नौटियाल,देवेन्द्र प्रसाद, प्रेमा बर्तवाल, सन्तोषी नेगी सीमा देवी, अधिशासी अधिकारी मोहन सिंह बनोला, प्रधानाचार्य सन्तोष बिष्ट पिंकी भण्डारी, आशीष राणा कुलदीप, सुन्दर , अमित , व्यापार संघ पदाधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, पर्यावरण मित्र सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

ऊखीमठ : तीर्थयात्री का ग्रामीणों, वन विभाग व प्रशासन की मदद से हुआ सफल रेस्क्यू

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की यात्रा से लौटने के बाद गौण्डार – मदमहेश्वर पैदल मार्ग पर खटारा – नानौ के मध्य विगत 28 सितम्बर को भटके तीर्थ यात्री का केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग केदारनाथ ऊखीमठ रेंज व गौण्डार के ग्रामीणों द्वारा सफल रेक्स्यू किया गया है।रेक्स्यू के […]

You May Like